Dengue Cases in Bihar: बिहार में त्योहार से पहले डेंगू का डर, अब तक सामने आए करीब 6 हजार मरीज

Dengue Cases: बिहार में त्योहार से पहले लोगों को डेंगू का डर सताने लगा है। इस साल अब तक करीब छह हजार मामले सामने आ चुके हैं और आंकड़े बढ़ ही रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने डेंगू से बचने को लेकर सभी तरह की सावधानी बरतने की अपील की है।

बिहार में त्योहार से पहले डेंगू का डर (सांकेतिक फोटो)

Dengue Cases: बिहार में डेंगू मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या ने त्योहार के इस मौसम में लोगों में डर बैठा दिया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने डेंगू से बचने को लेकर सभी तरह की सावधानी बरतने में जुटी है। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इस साल प्रदेश में अब तक डेंगू के 5,888 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमे सिर्फ पटना के 2,920 लोग शामिल हैं। प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 234 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। इधर, सरकारी अस्पतालों में डेंगू के संभावित मरीजों की संख्या जांच के लिए पहुंच रही है। कई डेंगू मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है।

14 अक्टूबर को राज्य में 130 डेंगू मरीज

आंकडों के अनुसार, 14 अक्टूबर को राज्य में 130 डेंगू मरीजों की पहचान की गई थी जबकि 15 अक्टूबर को 146 डेंगू से पीड़ित लोग सामने आए थे। 18 और 19 अक्टूबर को 198 -198 मरीजों की पहचान की गई थी। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निबटने के लिए सभी जिलों को अलर्ट किया है।

End Of Feed