Bihar में जंगलराज! पटना के नजदीक मनेर में बेखौफ मनचले छात्राओं संग कर रहे खुलेआम छेड़खानी-VIDEO

Bihar Crime News: पटना के नजदीक मनेर में एक निजी पैरा मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिकाएं और छात्राएं डर के माहौल में रह रही हैं क्योंकि यहां मनचले खुलेआम उन्हें छेड़ रहे हैं और पुलिस प्रशासन उनपर कोई भी एक्शन नहीं ले पा रहा है।

मनचले खुलेआम उन्हें छेड़ रहे हैं

बिहार के पटना के मनेर में कॉलेज छात्राओं के साथ छेड़खानी हो रही है और यहां मनचले इतने ज्यादा बेखौफ हैं कि वो पुलिस प्रशासन की जरा भी परवाह नहीं कर रहे हैं, लड़कियों को अत्याधुनिक हथियार से सुरक्षा देनी पड़ रही है। मामला बिहार के मनेर का है यहां स्थित एक निजी पैरा मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज सुर्खियों में हैं इसकी वजह ये है कि यहां पर मनचलों के छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा लगभग कॉलेज जाना ही बंद कर दिया है।

छात्राओं का कहना है कि यहां के स्थानीय लोग और गुंडे हम लोगों के साथ छेड़खानी करते हैं उनका कहना है कि दूसरे राज्यों से हम लोग यहां पढ़ाने आए हैं और अब हम लोग एक पल भी यहां नहीं रहना चाहते हैं क्योंकि मनचले गुंडे हम लोगों के साथ छेड़खानी करते हैं, इज्जत पर हाथ डालते हैं।

कॉलेज में गुंडागर्दी बढ़ने के बाद वहां पुलिस को हथियारों के साथ तैनात किया जा रहा है जिसके बाद छात्राएं अब बंदूकों के साए में पढ़ने के लिए मजबूर है, कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है

End Of Feed