Bihar पुलिस का बेरहम चेहरा, महिला सिपाहियों ने बुजुर्ग टीचर को डंडों से पीटा [Video]
Bihar Police Video: बिहार में एक बुजुर्ग शिक्षक को 2 महिला कांस्टेबल ने बीच सड़क पर डंडों से बेरहम तरीके से पीटा। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो एसपी ने कहा कि जांच कर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी।
Bihar Police Video: कैमूर (Kaimur) जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां साइकिल से सड़क क्रास कर रहे बुजुर्ग शिक्षक को दो महिला कांस्टेबल (Women Constable) द्वारा लाठियों से ताबड़तोड़ पिटाई की जा रही है यह वीडियो शुक्रवार की दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। जहां बुजुर्ग भभुआ के निजी विद्यालय डीपीएस में अंग्रेजी विषय के अध्यापक हैं। जो पढ़ा कर वापस घर आ रहे थे तभी जयप्रकाश चौक के पास जाम लगा था और वह आगे बढ़कर साइकिल से सड़क को पार कर रहे थे तभी दो महिला कॉन्स्टेबल द्वारा उन्हें टोका गया जिसके बाद बुजुर्ग शिक्षक इग्नोर कर आगे बढ़ने लगा जिसके बाद महिला कॉन्स्टेबल वहां पहुंचकर ताबड़ तोड डंडे बरसाना शुरू कर दी।
वायरल हुआ वीडियोइसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । कैमूर एसपी ने डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है जांच के बाद इस पर कार्रवाई होगी। दोनों महिला कांस्टेबल यातायात थाना भभुआ में तैनात है जो जयप्रकाश चौक पर विधि व्यवस्था के लिए लगाई गई हैं। एक का नाम जयंती कुमारी तो दूसरे का नाम नंदनी कुमारी है जो होमगार्ड की जवान हैं।
शिक्षक ने बताई आपबीतीबुजुर्ग शिक्षक नवल किशोर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया मैं डीपीएस स्कूल परमालपुर में अंग्रेजी विषय पढ़ाता हूं। विद्यालय का छुट्टी होने के बाद 3 बजे शुक्रवार को जयप्रकाश चौक से वापस आ रहा था। रोड पर जाम लगा था अपने साइकिल से रोड क्रॉस कर रहा था तभी उनके द्वारा कुछ कहा गया मैं इग्नोर करके आगे बढ़ा इस पर एक महिला कांस्टेबल मेरे साइकिल के आगे हो गई और एक पीछे मेरे साइकिल पकड़कर मुझे पीटने लगी और कहने लगे कि आपने क्या कहा और क्यों गाली दी। उनलोगों द्वारा 20 डंडे हम को पीटा गया। एक व्यक्ति द्वारा छोड़ने का रिक्वेस्ट किया गया तब उनके द्वारा छोड़ा गया और मैं इस घटना से लज्जित होकर थाने में शिकायत करने नहीं गया।
एसपी ने बोले- लेंगे एक्शनकैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया यह मामला हमारे संज्ञान में आया है इसमें डीएसपी भभूआ को पूरे मामले की जांच कर 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन की मांग की गई है। जैसे ही रिपोर्ट आता है करवाई किया जाएगा। यह पुलिस की छवि धूमिल करने वाला कृत है सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीडियो भभूआ शहर का ही है ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited