कैमूर में पांच दिन से महिला टीचर लापता, भाई ने जताई अपहरण की आशंका, तलाश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश की निवासी महिला टीचर बिहार के कैमूर जिले के सरकारी स्कूल में कार्यरत है। टीचर पिछले 5 दिनों से लापता है। पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए टीचर के भाई ने अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और टीचर की तलाश भी जारी है।
कैमूर में पांच दिन से लापता महिला टीचर
बिहार के कैमूर जिले के स्कूल में पढ़ाने वाली एक महिला टीचर पिछले 5 दिनों से लापता है। पुलिस ने बताया कि वह 23 अगस्त से लापता है। महिला टीचर उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की निवासी है। वह बिहार के कैमूर जिले के सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं। पुलिस ने टीचर का नाम अनीता यादव (25) बताया है और उनकी तस्वीर जारी करते हुए आम जनता से तलाश में मदद की अपील की है। पुलिस ने बताया कि महिला टीचर के भाई ने अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अनीता यादव की तलाश जारी है।
पांच दिन से लापता महिला टीचर
23 अगस्त को घर वापस न लौटने पर अनीता यादव के भाई ने पुलिस में लापता होने का मामला दर्ज करवाया। उन्हें आशंका है कि उनकी बहन का अपहरण किया गया है। पुलिस ने महिला टीचर के भाई रमेश यादव की शिकायत पर मामला दर्ज किया और उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने इसमें आम जनता से भी मदद मांगी है। अनीता यादव की तस्वीर को प्रसारित किया गया। लोगों से कहा गया है कि वह जहां भी दिख पुलिस को तुरंत उसकी सूचना दी जाए। रमेश यादव के अनुसार, उसकी बहन अनीता यादव कुदरा में एक किराए के मकान में रहती है और वह 23 अगस्त को मकान मालिक को बताकर स्कूल गई थी। रमेश ने बताया कि वह स्कूल पहुंची ही नहीं। यही कारण है कि उन्हें ये मामला अपहरण का लग रहा है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited