Puja Special Train Full: दीपावली-छठ स्पेशल ट्रेनों में सीटें फुल, वंदे भारत-राजधानी में भी टिकटों की मारा मारी
Puja Special Train Full - बिहार आने जाने वाले यात्रियों को छठ और दीपावली पर ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बावजूद ज्यादातर गाड़ियों में वेटिंग की लंबी लाइन है। रेलवे यात्रियों की संख्या के अनुपात में ट्रेनों की पूर्ति नहीं कर सका।
दीपावली-छठ स्पेशल ट्रेनों में सीटें फुल
पटना: त्योहारी सीजन में बिहार आने जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे पर्याप्त गाड़ियां मुहैया नहीं करा पा रहा है। भारी संख्या में यात्रियों को देखते हुए ट्रेनें कम पड़ रही हैं। कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन के ऐलान के बाद टिकट के लिए मारामारी है। नियमित ट्रेनों के स्टेटस में कहीं भारी भीड़ तो कहीं रिग्रेड का बोर्ड टंगा हुआ है। दिवाली-छठ पर जाने के लिए बैठे यात्रियों को सिर्फ वेटिंग ही मिल रही है। हाल ही में इंडियन रेलवे अपने सिटीजन्स को सुविधा देने के लिए दिल्ली-पटना राजधानी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की थी, लेकिन इसमें भी वेटिंग ही थमाई जा रही है। इसके अलावा नई दिल्ली-पटना वंदे भारत ही इसी स्थिति से गुजर रही है।
60 स्पेशल ट्रेनें
वैसे बिहार के विभिन्न स्टेशनों से रोजाना करीब 525 ट्रेनों का आना जाना रहता है। रेलवे ने अक्टूबर से दिसंबर के बीच में लगभग 60 स्पेशल ट्रेनें त्योहारों में भीड़ कम करने के लिए चलाई हैं। रेलवे प्रशासन भी इस बात से अंजान नहीं है कि त्योहारों में ट्रेनों में आम दिनों की अपेक्षा करीब 3 से चार गुना बढ़ जाती है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घर पर जाकर त्योहार मनाना चाहते हैं। यात्रियों का मानना है कि पर्व-त्योहारों में आवाजाही लगभग चार गुनी हो जाती है। ऐसे में सरकार को ट्रेनों की संख्या भी उसी अनुपात में बढ़ाई जानी चाहिए।
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
यात्रियों को त्योहारों में दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी है। इनमें से गाड़ी संख्या 04526 सरहिन्द-सहरसा स्पेशल 8, 11, 14 और 17 नवंबर को सरहिन्द से सहरसा के लिए दोपहर 11: 25 बजे चलकर अगले दिन 09:40 बजे हाजीपुर, 10:35 बजे मुजफ्फरपुर, 11:40 बजे समस्तीपुर, 12:45 बजे बरौनी जं., दोपहर 1:15 बजे बेगूसराय, दो बजे खगड़िया और 03:03 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए शाम 4.00 बजे सहरसा पहुंचेगी
जानिए कहां रुकेगी आपकी ट्रेन
वहीं, गाड़ी नंबर 04525 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल 09, 12, 15 और 18 नवंबर को सहरसा से शाम 7: 00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:20 बजे अंबाला स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी 04528 सरहिन्द-सहरसा स्पेशल 09, 13, 16 व 19 नवंबर को सरहिन्द से सहरसा के लिए दोपहर 11:25 बजे खुलकर अगले दिन 09:40 बजे हाजीपुर, 10:35 बजे मुजफ्फरपुर, 11:40 बजे समस्तीपुर,12:45 बजे बरौनी जं., दोपहर 1:15 बजे बेगूसराय, 2:00 बजे खगड़िया, 3:03 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए शाम 4:00 बजे सहरसा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04527 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल 10, 14, 17 एवं 20 नवंबर को सहरसा से 7:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10:20 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।
इस गाड़ी के बढ़ाए गए फेरे
गाड़ी संख्या 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में चार फेरे की वृद्धि की गई है। विस्तारित अवधि के बाद गाड़ी सं. 05734 कटिहार-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 04 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 06 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited