Puja Special Train Full: दीपावली-छठ स्पेशल ट्रेनों में सीटें फुल, वंदे भारत-राजधानी में भी टिकटों की मारा मारी

Puja Special Train Full - बिहार आने जाने वाले यात्रियों को छठ और दीपावली पर ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बावजूद ज्यादातर गाड़ियों में वेटिंग की लंबी लाइन है। रेलवे यात्रियों की संख्या के अनुपात में ट्रेनों की पूर्ति नहीं कर सका।

दीपावली-छठ स्पेशल ट्रेनों में सीटें फुल

पटना: त्योहारी सीजन में बिहार आने जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे पर्याप्त गाड़ियां मुहैया नहीं करा पा रहा है। भारी संख्या में यात्रियों को देखते हुए ट्रेनें कम पड़ रही हैं। कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन के ऐलान के बाद टिकट के लिए मारामारी है। नियमित ट्रेनों के स्टेटस में कहीं भारी भीड़ तो कहीं रिग्रेड का बोर्ड टंगा हुआ है। दिवाली-छठ पर जाने के लिए बैठे यात्रियों को सिर्फ वेटिंग ही मिल रही है। हाल ही में इंडियन रेलवे अपने सिटीजन्स को सुविधा देने के लिए दिल्ली-पटना राजधानी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की थी, लेकिन इसमें भी वेटिंग ही थमाई जा रही है। इसके अलावा नई दिल्ली-पटना वंदे भारत ही इसी स्थिति से गुजर रही है।

60 स्पेशल ट्रेनें

वैसे बिहार के विभिन्न स्टेशनों से रोजाना करीब 525 ट्रेनों का आना जाना रहता है। रेलवे ने अक्टूबर से दिसंबर के बीच में लगभग 60 स्पेशल ट्रेनें त्योहारों में भीड़ कम करने के लिए चलाई हैं। रेलवे प्रशासन भी इस बात से अंजान नहीं है कि त्योहारों में ट्रेनों में आम दिनों की अपेक्षा करीब 3 से चार गुना बढ़ जाती है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग घर पर जाकर त्योहार मनाना चाहते हैं। यात्रियों का मानना है कि पर्व-त्योहारों में आवाजाही लगभग चार गुनी हो जाती है। ऐसे में सरकार को ट्रेनों की संख्या भी उसी अनुपात में बढ़ाई जानी चाहिए।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

End Of Feed