समस्तीपुर कचहरी कैंपस बना 'जंग का मैदान', दो पक्षों में बरसे लाठी-डंडे, चप्पल- जूते, Video वायरल

Samastipur Kachari Fighting Video : बिहार के समस्तीपुर एसडीओ कोर्ट परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में लोग एक दूसरे पर डंडों, चूते-चप्पलों से वार करते नजर आ रहे हैं।

Viral Video of Samastipur Kachari Fighting

समस्तीपुर कचहरी में मारपीट

Samastipur Kachari Fighting Video : समस्तीपुर एसडीओ कोर्ट परिसर पर एक केस की सुनवाई के लिए पहुंचे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। अचानक एक दूसरे को देख दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये और फिर हाई वोल्टेज ड्रामा होने लगा। पुलिस के सामने समस्तीपुर कचहरी कैंपस रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और फिर क्या था कोर्ट परिसर में ही जंग छिड़ गई। इस महासंग्राम को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों ने जमकर लाठी डंडे लात- घूंसे और चप्पलों की बरसात एक दूसरे पर करने लगे। इस पूरी मारपीट की घटना के सामने आए वीडियो में पुरुषों के साथ महिलायें भी साथ देती नजर आ रही हैं।

वकीलों पर भी निकाला गुस्सा

मामला बढ़ता देख बीच बचाव में आए वकीलों को गुस्से का सामना करना पड़ा। देखते-देखते शांत कराने आए वकील से भी दोनों पक्ष मारपीट करने लगे। इसमें दोनों पक्षों से लगभग 6 लोग घायल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर, लहूलूहान स्थिति में न्याय की गुहार लगाने कुछ लोग एसपी कार्यालय भी पहुंचें। हालांकि, पीड़ितों की एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई। कार्यालय में मौजूद जवानों ने इसकी जानकारी नगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

इतने लोग घायल

घायलों की पहचान ताजपुर थाना के भरोखरा निवासी रंजीत पोद्दार, विश्वजीत पोद्दार, संजीत पोद्दार, मंजीत पोद्दार, शिल्पी कुमारी और अंजनी कुमारी के रूप में हुई हैं। जबकि, दूसरे पक्ष से वैनी ओपी के ठहरा गोपालपुर निवासी नगीना प्रसाद, विपिन राय सहित अन्य लोग घायल हुए हैं। बताया गया कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है। कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्ष पहुंचे थे। फिलहाल, दोनों पक्ष की ओर से मारपीट का नगर थाने में आवेदन दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited