पटना में प्रशांत किशोर समेत 600-700 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, छात्रों को उकसाने का लगा आरोप

BPSC Aspirants Protest: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर उर्फ पीके समेत 600-700 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर रविवार की शाम छात्र सड़क पर उतरे। इस दौरान गांधी मैदान के पास स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाने के लिए जमकर लाठियां बरसाईं।

पटना पुलिस

BPSC Aspirants Protest: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर उर्फ पीके समेत 600-700 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने भीड़ को एकत्रित कर उन्हें उकसाने की कोशिश की।

अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर चलाईं लाठियां

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर रविवार की शाम छात्र सड़क पर उतरे। इस दौरान गांधी मैदान के पास स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाने के लिए जमकर लाठियां बरसाईं। साथ ही उन्हें तितर-बितर करने के लिए कड़कड़ाती ठंड में वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीपीएससी अभ्यर्थी रविवार सुबह छात्र संसद में हिस्सा लेने के लिए गांधी मैदान पहुंचे, जहां से प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए मार्च शुरू किया। हालांकि, पुलिस ने जेपी गोलंबर पर प्रदर्शनकारी छात्रों को रोक दिया। जिसके बाद छात्र वहीं सड़क पर बैठक गए और प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारी छात्रों से जगह खाली करने को कहा, लेकिन छात्र नहीं उठे और उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया।

End Of Feed