पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, फायरिंग मामले में FIR दर्ज

मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में गोलीबारी की घटना को लेकर पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

फाइल फोटो।

बिहार के मोकामा क्षेत्र के नौरंगा जलालपुर गांव में हुई फायरिंग की घटना में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस मामले में पंचमाला थाने में अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।

मामला क्या है?

गांव में अनंत सिंह और कुख्यात सोनू मोनू गैंग के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग की घटना सामने आई थी। सोनू मोनू की मां ने अनंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने उनके घर पर हमला किया, मारपीट की, गोलियां चलाईं और घर तोड़ने जैसी आपराधिक हरकतें की।

मामले में एफआईआर दर्ज

इस मामले में अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर सोनू मोनू की मां द्वारा दर्ज FIR दर्ज करवाई गई है, जिसमें गोली चलाने, मारपीट करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं। इस घटना के दौरान की गई हिंसक गतिविधियों को लेकर दूसरा मामला सोनू मोनू पर दर्ज किया गया है।

End Of Feed