Nawada News: बिहार के नवादा में होटल में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

बिहार के नवादा जिले के एक होटल में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

सांकेतिक फोटो।

Bihar Hotel Fire: बिहार के नवादा के एक होटल में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। यह घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। गनीमत रही कि होटल में आग लगने से किसी प्रकार का हताहत नहीं हुआ और दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

सुबह के वक्त लगी आग

होटल संचालक ने बताया कि रात के वक्त होटल बंद करके वे लोग घर चले गए थे। उन्हें सुबह पांच बजे सूचना मिली कि उनके होटल में आग लग गई है, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को सूचना दी गई और आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग से लाखों रुपयों का सामान जल गया।

आग पर पाया गया काबू

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह नवादा के कलाली रोड पर स्थिति होटल खाना खजाना में आग लग गई थी, जिसे दमकल की गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद बुझा दी। वहीं, होटल के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। होटल के मालिक ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन कर आग लगने की सूचना दी।

End Of Feed