Fire in Danapur Lokmanya Tilak Express : लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, धू-धूकर जला डिब्बा, जानें फिर क्या हुआ

Fire in Danapur Lokmanya Tilak Express : ट्रेन संख्या 01410 दानापुर - लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस कारीसाथ स्टेशन से रात्रि 12.15 बजे रवाना हुई, जिसके बाद इसके एक कोच में आग लगने की घटना संज्ञान में आई।

दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में लगी आग

Fire in Danapur Lokmanya Tilak Express : बिहार के भोजपुर जिले में गजराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि एक ट्रेन की एक वातानुकूलित (एसी) बोगी में अचानक आग लग गई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि जिस डिब्बे में आग लगी थी उसे ट्रेन के अन्य डिब्बों से अलग कर दिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 01410 (दानापुर - लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस) कारीसाथ स्टेशन से रात्रि 12.15 बजे रवाना हुई जिसके बाद इसके एक कोच में आग लगने की घटना संज्ञान में आई।

उन्होंने बताया कि कोच में लगी आग को बुझा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस डिब्बे में आरा स्टेशन तक किसी भी यात्री की बुकिंग नहीं थी और अलग किये गये अन्य डिब्बों को बाद में ट्रेन से जोड़कर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। कुमार ने बताया कि इस हादसे के कारण उक्त मार्ग पर ट्रेन परिचालन लगभग 4 घंटे बाधित रहा। भोजपुर जिला पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि घटनास्थल सुनसान जगह होने तथा वहां पर सड़क मार्ग से संपर्क नहीं होने के कारण काफी कठिनाई के बाद पुलिस के सहयोग से दमकल कर्मियों को वहां पर पहुंचाया गया तथा काफी मशक्कत के बाद उक्त एसी कोच में आग पर काबू पाया गया।

End Of Feed