पटना में सुपर सिटी अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में फंसे लोगों को बचाया गया

पटना में आज सुपर सिटी अपार्टमेंट में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते बिल्डिंग में आग लगी। दमकल की टीम आग पर बुझाने में जुटी हुई है। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।

Patna Fire

सुपर सिटी अपार्टमेंट में लगी आग

मुख्य बातें
  • शॉर्ट सर्किट से अपार्टमेंट में लगी आग
  • 50 से ज्यादा कर्मी आग बुझाने में जुटे
  • काफी हद तक आग पर पाया गया काबू

Patna News: पटना के एक अपार्टमेंट में आग लगने की घटना सामने आई है। बोरिंग रोड स्थित सुपर सिटी अपार्टमेंट में आज भीषण आग लई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पानी में जुट गई। मौके पर 8 गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है। लेकिन घटना मुख्य सड़क से दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को बचाव कार्य करने में समस्या हो रही है। साथ ही अंदर फंसे लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

ये भी पढ़ें - रफ्तार और रील का शौक देकर गई मौत, एक साथ जिए एक साथ मरे तीन दोस्त; शिवम ने जीती थी कैंसर से जंग

चौथी मंजिल पर लगी आग

फायर ब्रिगेड की टीम के अनुसार अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर आग लगी। आग को बुझाने के लिए 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड के कर्मी जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। साथ ही आग में फंसे चारों लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकला लिया गया है।

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस की ट्रक से जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौके पर मौत

आसपास के लोगों ने की मदद

इस घटना को लेकर आसपास के निवासियों ने बताया कि बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगी। एक महिला ने बताया कि देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं और धुएं का गुब्बार उठने लगा। इस बीच बेहोश हुए एक व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया है। आग पर काबू पाने में आसपास के लोगों ने भी मदद की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited