समस्तीपुर में आपसी रंजिश, गोलीबारी और मारपीट में दो लोगों की मौत; एक की हालत गंभीर

Samastipur News: समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से चली आ रही रंजिश में गोलीबारी और मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दोनों पक्ष घायल हो गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई-

समस्तीपुर में गोलीबारी और मारपीट में दो लोगों की मौत

Samastipur News: समस्तीपुर जिले में मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में पाटीदारों के बीच शनिवार रात आप सी रंजिश में हुई गोलीबारी और मारपीट की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान तपेश्वर सिंह के पुत्र नवीन सिंह (50), अजय कुमार सिंह के पुत्र गौरव सिंह (35) के रूप में हुई है। वहीं सौरभ सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लंबे समय से जारी रंजिश

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर पटोरी के डीएसपी और पुलिस के आलाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तपेश्वर सिंह और अजय सिंह के परिवार के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है, जिसको लेकर कई बार विवाद हुआ है। गांव में पंचायत का भी आयोजन किया गया था।

End Of Feed