पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच गोलीबारी, इलाके में दहशत; मौके पर पुलिस की तैनाती

पटना यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्रों के बीच गोलीबारी हुई। दो अलग-अलग छात्रावासों के छात्रों के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद गोलीबारी की घटना घटी है।

फाइल फोटो।

Patna Crime News: पटना विश्वविद्यालय के अलग-अलग छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के दो ग्रुपों के बीच गुरुवार को गोलीबारी हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इसके कारण अन्य छात्रों के बीच दहशत व्याप्त रही।

मौके पर पहुंची पुलिस

पटना पुलिस ने बताया कि सैदपुर छात्रावास में रहने वाले छात्रों द्वारा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बीएन कॉलेज छात्रावास पहुंचकर गोलीबारी किये जाने की सूचना मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन की। घटनास्थल से पुलिस ने चार कारतूस भी बरामद किए गए।

दो ग्रुपों के बीच झगड़ा

बीएन कॉलेज छात्रावास के छात्रों ने पुलिसकर्मियों को बताया कि दोनों छात्रावासों के छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सैदपुर छात्रावास के छात्रों ने यहां आकर गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि बीएन कॉलेज के छात्रावास के छात्रों द्वारा घटनास्थल से बरामद चार खोखे भी पुलिस के हवाले किए गए हैं।

End Of Feed