बिहार में जहरीली शराब ने लगाया लाशों का ढेर, पांच लोगों की मौत; कई अस्पताल में भर्ती

Bihar Poisonous Liquor Case: बिहार के सीवान और सारण जिले में जहरीली शराब का कहर जारी है। अब तक जहरीली शराब के सेवन से पांच लोग अपनी जान गवां चुके हैं और कईयों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Bihar Poisonous Liquor Case: बिहार के सीवान और सारण जिलों में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार शाम कौड़िया वैसी टोला गांव में उल्टी, सिरदर्द और पेट दर्द जैसे लक्षणों के साथ लोगों को इलाज के लिए भगवानपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गुप्ता ने कहा कि जब उनकी हालत पहले से और ज्‍यादा बिगड़ गई तो उन्हें सीवान के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया।

इनकी हुई मौत

गुप्ता ने बताया कि इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल सीवान और पीएमसीएच पटना में चल रहा है। मृतकों की पहचान कौड़िया वैसी टोला के अरविंद सिंह (40) और रामेंद्र सिंह (30), माधव पोखरा गांव के संतोष साहनी (35) और मुन्ना (32) के रूप में हुई है। वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों का दावा है कि मृतकों की संख्या जिला प्रशासन द्वारा पुष्टि की गई संख्या से अधिक है।

सारी मौत जहरीली शराब पीने से

उन्होंने यह भी दावा किया कि पीड़ितों ने मंगलवार शाम को जहरीली शराब पी थी और रात 9 बजे के आसपास लक्षण दिखने लगे। जहां एक तरफ पीड़ितों के परिवार यह दावा कर रहे हैं कि यह सारी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट गुप्ता ने जोर देकर कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। अधिकारी घटना के कारणों की पुष्टि करने के लिए फिलहाल स्थिति की जांच कर रहे हैं। सीवान में भयावह स्थिति को देखते हुए, जिला मजिस्ट्रेट ने प्रभावित गांवों में एंबुलेंस तैनात की है, ताकि जहरीली शराब पीने के बाद बीमारी के लक्षण दिखने वाले किसी भी व्यक्ति को जल्‍दी ही उपचार के लिए ले जाया जा सके।

End Of Feed