बिहार में पांच लोगों की बिजली गिरने से मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपये

बिहार में जहानाबाद जिले में तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं रोहतास में दो लोग वज्रपात की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।

Lightning

वज्रपात

Bihar Rain: बिहार के दो जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से तीन व्यक्ति जहानाबाद से है और दो लोग रोहतास से हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनकी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

खराब मौसम में घरों से न निकलें

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें और खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

31 जुलाई तक हुई 37% बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 31 जुलाई तक सिर्फ 37 फीसदी ही बारिश हुई। लेकिन आज मौसम करवट लेने वाला है। गुरुवार को अहले सुबह कई जगहों पर मध्यम स्तर की बारिश हुई। जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी पटना समेत 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं 16 जिलों में बिजली गरने और बादल गरजने का अलर्ट है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited