Manish Kashyap News: बिहार पहुंचते ही मनीष कश्यप पर हुई फूलों की बरसात, अब तमिलनाडु जाने से मिली 'छुट्टी'

Manish Kashyap News: तमिलनाडु की मदुरै जेल में बंद बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप को अदालती सुनवाई के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सप्तक्रांति ट्रेन से बिहार लाया गया।

manish kashyap

मनीष कश्यप को बिहार लेकर पहुंची पुलिस

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Manish Kashyap News: यूट्यूबर मनीष कश्यप को सोमवार को पुलिस बिहार लेकर पहुंची। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। जैसे ही मनीष कश्यप ट्रेन से उतरे, उनके समर्थकों ने फूलों की बारिश कर दी। पुलिस को इस दौरान भीड़ को संभालने में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। पुलिस मनीष कश्यप को बिहार में पेशी के लिए लेकर आई थी।

मार्च में हुए थे गिरफ्तार

तमिलनाडु की मदुरै जेल में बंद बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप को अदालती सुनवाई के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सप्तक्रांति ट्रेन से बिहार लाया गया। इस दौरान बेतिया स्टेशन पर उनके समर्थन में नारे लगाये गये और फूल बरसाये। मनीष कश्यप को तमिलनाडु में कथित हिंसा और बिहार के श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोप में मार्च में गिरफ्तार किया गया था।

4 महीने से तमिलनाडु जेल में बंद

मनीष कश्यप 4 महीने से ज्यादा समय से तमिलनाडु की जेल में बंद थे। मनीष कश्यप ने 18 मार्च को बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया था। मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ कथित हिंसा की भ्रामक खबर फैलाने का आरोप था और वो फरार थे। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु में भी दर्ज किया गया था। जिसके लिए तमिलनाडु पुलिस भी पटना पहुंची थी और उन्हें सुनवाई के लिए अपने साथ ले गई थी।

तमिलनाडु जाने से मिली 'छुट्टी'

मामले की सुनवाई करते हुए सीजेएम ने मनीष कश्यप को बेतिया जेल में ही रखने का आदेश दिया। फिलहाल उन्हें तमिलनाडु ले जाने से रोक दिया गया है। मनीष को आज एक अलग मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited