युगांतर सिखा रहा है आपदा जोखिम से निपटने की बारीकियां, खाद्य आयोग अध्यक्ष बोले- इसे जीवन में उतारें
पटना स्थित संस्था युगांतर द्वारा आयोजित विचारगोष्ठी में राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने आपदा जोखिम से निपटने के लिए प्रतिभागियों से सिखाये गए बारीकियों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
आपदा खतरे से निपटने की बारीकियों को जीवन में उतारने का आह्वान
आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) उपायों को मजबूत करने की राह में आसन्न चुनौतियों को दूर करने और कमजोर समुदाय के लोगों के क्षमतावर्धन हेतु पटना स्थित संस्था युगांतर द्वारा आयोजित विचारगोष्ठी में राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने प्रतिभागियों से सिखाये गए बारीकियों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। आपदा जोखिम न्यूनीकरण के इस महाभियान में युगांतर के पहल की सराहना करते हुए विकल ने कहा कि संस्था द्वारा कमजोर समुदाय के लोगों को सतत रूप से आजीविका प्रशिक्षण कार्यक्रम, जागरूकता रथ व समुदाय टास्कफोर्स प्रशिक्षण, राहत सामग्री, आजीविका साधन मुहैया कराने आदि के माध्यम से उनका क्षमतावर्धन करना एक नायाब उदाहरण है।
विगत वर्षों में युगांतर के कार्यकारी निदेशक संजय पांडेय के साथ आपदा जोखिम न्यूनीकरण में अपनी भूमिका को याद करते हुए, उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक तथा आपदा विभाग के पूर्व संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार प्रसाद (सेवानिवृत आईएएस) नें लोगों को संस्था द्वारा आपदा से बचने के उपायों को आत्मसात करने का आग्रह किया।
इस बीच, पटना विश्वविद्यालय भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष सह बिहार राज्य पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रो० (डॉ.) अतुल आदित्य पांडेय नें आपदा के मूल कारकों पर प्रकाश डालते हुए आपदा के पूर्व, आपदा के दौरान व आपदा के उपरांत किए जाने वाले क्रियाकलापों पर चर्चा की। दलित विकास मंच के अध्यक्ष कपिलेश्वर राम ने सरकार से इस समुदाय के लोगों को 5 डिस्मिल जमीन तथा सम्मानजनक रोजगार देने का आग्रह किया।
हाल के दिनों में मद्यपान से भारी तादाद में लोगों की मृत्यु होनें के चलते इसे महाआपदा की संज्ञा देते हुए वरिष्ठ पत्रकार लव कुमार मिश्रा ने उपस्थित लोगों से इस बुरी लत से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही बिहार विकास मिशन के वरिष्ठ अधिकारी गिरीश पीटर नें लोगों का आपदा से संबन्धित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान, बिहार राज्य आपदा मोचन बल के निरीक्षक संजय कुमार नें विगत अगस्त-सितंबर के दौरान उनके जांबाजों द्वारा युगांतर के कुल 90 स्वयंसेवकों को दिवसीय टास्कफोर्स प्रशिक्षण दिए जाने की चर्चा की साथ ही भविष्य में ऐसे ही प्रशिक्षण प्रदान करने का आश्वासन दिया।
आईडीबीआई बैंक अधिकारी द्वय राघवेंद्र कुमार व संजय कुमार ने समुदाय के लोगों को आपदा से सक्षम बनाने हेतु सतत आजीविका के लिए बैंक-प्रदत ऋणों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, आजीविका प्रशिक्षक मधुलिका आनंद ने प्रतिभागियों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिये जाने को कृतसंकल्पित थी
गौरतलब है कि कार्यक्रम से पूर्व विकल द्वारा खैराटाली नहर व दुशाधी पकरी के क्रमशः स्मृति कुमारी तथा स्वीटी कुमारी को युगांतर द्वारा प्रशिक्षण उपरांत सिलाई मशीन वितरित की गई। खुशी का इजहार करते हुए, दोनों लाभार्थियों नें कमजोर वर्ग से ताल्लुक रखने वाले लोगों को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिये जाने को प्रतिबद्ध थी।
ज्ञातव्य है कि पटना नगर निगम, कंकड़बाग अंचल, सम्पतचक नगरपरिषद, समपतचक तथा फुलवारीशरीफ प्रखंडों के 10 गांवों जैसे कि दुशाधी पकरी, मलाही पकरी, योगीपुर, ब्रह्मपुर, भोगीपुर चैनपुर, खैराटाली नहर, मिर्जापुर शेखपुरा, मित्तनचक, दरियापुर तथा भुपतिपुर में बीएमजेड ग्लोबल प्रोग्राम के तहत कमजोर समुदायों का क्षमतावर्धन करते हुए तथा शहरी बाढ़ एवं अन्य आपदाओं के प्रति उनकी जीवटता बढ़ाते हुए, युगांतर ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण’ सतत कार्य कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bihar Weather Today: बिहार में सर्दी का सितम, कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी, ठंड से राहत मिलने के आसार कम
आज का मौसम, 23 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना, यूपी के कई जिलों में अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली की सर्दी से मिली राहत, जनवरी में मार्च वाली गर्मी का अहसास; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
गणतंत्र दिवस 2025 के परेड में कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केंद्र रहेगी बिहार की झांकी
Chandigarh Grenade Attack Case: NIA ने तीन राज्यों में मारे छापे, खंगाले आतंकवादी हरप्रीत सिंह के ठिकाने; साजिश में पाकिस्तान का हाथ!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited