युगांतर सिखा रहा है आपदा जोखिम से निपटने की बारीकियां, खाद्य आयोग अध्यक्ष बोले- इसे जीवन में उतारें

पटना स्थित संस्था युगांतर द्वारा आयोजित विचारगोष्ठी में राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने आपदा जोखिम से निपटने के लिए प्रतिभागियों से सिखाये गए बारीकियों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

आपदा खतरे से निपटने की बारीकियों को जीवन में उतारने का आह्वान

आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) उपायों को मजबूत करने की राह में आसन्न चुनौतियों को दूर करने और कमजोर समुदाय के लोगों के क्षमतावर्धन हेतु पटना स्थित संस्था युगांतर द्वारा आयोजित विचारगोष्ठी में राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने प्रतिभागियों से सिखाये गए बारीकियों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। आपदा जोखिम न्यूनीकरण के इस महाभियान में युगांतर के पहल की सराहना करते हुए विकल ने कहा कि संस्था द्वारा कमजोर समुदाय के लोगों को सतत रूप से आजीविका प्रशिक्षण कार्यक्रम, जागरूकता रथ व समुदाय टास्कफोर्स प्रशिक्षण, राहत सामग्री, आजीविका साधन मुहैया कराने आदि के माध्यम से उनका क्षमतावर्धन करना एक नायाब उदाहरण है।

संबंधित खबरें

विगत वर्षों में युगांतर के कार्यकारी निदेशक संजय पांडेय के साथ आपदा जोखिम न्यूनीकरण में अपनी भूमिका को याद करते हुए, उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक तथा आपदा विभाग के पूर्व संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार प्रसाद (सेवानिवृत आईएएस) नें लोगों को संस्था द्वारा आपदा से बचने के उपायों को आत्मसात करने का आग्रह किया।

संबंधित खबरें

इस बीच, पटना विश्वविद्यालय भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष सह बिहार राज्य पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रो० (डॉ.) अतुल आदित्य पांडेय नें आपदा के मूल कारकों पर प्रकाश डालते हुए आपदा के पूर्व, आपदा के दौरान व आपदा के उपरांत किए जाने वाले क्रियाकलापों पर चर्चा की। दलित विकास मंच के अध्यक्ष कपिलेश्वर राम ने सरकार से इस समुदाय के लोगों को 5 डिस्मिल जमीन तथा सम्मानजनक रोजगार देने का आग्रह किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed