Patna News: ASI समेत तीन पुलिसकर्मी और एक अन्य गिरफ्तार, SSP ने दिए निर्देश, जानें क्या है पूरा माजरा
Patna News: पटना के सुल्तानगंज थाने के एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर अंग्रेजी शराब की बोतलों और शराब की तस्करी के खेल में शामिल होने का आरोप लगा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Patna News: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक ही थाने के तीन पुलिसकर्मी के साथ ड्राइवर के भाई को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, ये मामला तब सामने आया जब सुल्तानगंज पुलिस को एक अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली। पुलिस द्वारा तस्करों को गिरफ्तार करने बाद हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई। इसमें तीन पुलिसकर्मियों और ड्राइवर के भाई द्वारा शराब की बोतले छिपाने की जानकारी मिली। जांच के बाद इन चारों को शराब तस्करों को सहयोग करने और जब्त बोतलों को कम दिखाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
शराब की बोतल छिपाने के आरोप में 4 पुलिस वाले गिरफ्तार
डॉ. के. रामदास, सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि उन्हें अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज पुलिस बल द्वारा एक गाड़ी से शराब की 30 बोतले बरामदगी दिखाई गई। साथ ही तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में मालूम हुआ की छापेमारी में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा तस्करों द्वारा उपयोग की गई गाड़ी को ड्राइवर समेत छोड़ा गया है। उन्होंने ये भी बताया की कुल 46 बोतले थे। इसमें से 16 अंग्रेजी शराब की बोलते थाना कैंपस में छिपाई गई। पुलिस की जांच में उन्हें शराब की 16 बोतल मिली। उक्त कार्रवाई करते हुए पटना के सुल्तानगंज थाने के तीनों पुलिसकर्मियों और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सुल्तानगंज थाने में पोस्टेड ASI मुरारी सिंह, सिपाही नागेंद्र पासवान, संतोष पासवान और शैलेश कुमार ने इन बोतलों को छिपाकर रखा था। एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश इन चारों लोगों को पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत सभी पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 17 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट, राजस्थान में कोल्ड वेव ने बढ़ाई मुसीबत
Delhi Acid Attack: बवाना पुलिस के हत्थे चढ़े एसिड अटैक के तीन आरोपी, लव ट्रायंगल में दिया वारदात को अंजाम
Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल आज से शुरू, ये रास्ते रहेंगे बंद, बाहर जाने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
साइबर अपराधियों ने डॉक्टर बनकर मरीज से ठगे लाखों रुपये, आपत्तिजनक वीडियो बनकर किया ब्लैकमेल
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में भीषण हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस की डंपर लॉरी से टक्कर, 4 लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited