बिहार में मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार की मौत; अलर्ट जारी

बिहार में मूसलाधार बारिश हो रही है। एक तरफ बारिश मौसम सुहावना हो गया, तो दूसरी ओर वज्रपात के चलते बिहार के कई जिलों में चार लोगों की मौत हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर अपनी संवेदना जाहिर की है और मृतकों के परिजनों को अनुदान देने की घोषणा की है।

सांकेतिक फोटो।

Rain in Bihar: बिहार के कई जिलों में मानसूनी बारिश हो रही है। बारिश से मौसम सुहावना हुआ है, लेकिन आकाशीय बिजली से चार लोगों की मौत हो गई है। ये मौतें बिहार के अलग-अलग जिलों में हुई है। वज्रपात से लोगों की मौत होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को अनुदान देने की घोषणा की है।

चार लोगों की मौत

सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया कि वज्रपात से भागलपुर में एक, दरभंगा में एक, पूर्वी चंपारण में एक और नवादा में एक व्यक्ति की मृत्यु दुःखद है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें, और सुरक्षित रहें।

भारी बारिश का अनुमान

बता दें कि जुलाई में ला नीना व अन्य कारणों से बिहार में सामान्य से ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है। मंगलवार को भी राजधानी पटना समेत 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। बुधवार को भी बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश की काफी संभावनाएं व्यक्त की गई हैं। बारिश की वजह से नदियों में उफान आने के चलते बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है।

End Of Feed