Patna Road Accident: पटना में तेज रफ्तार का कहर, वाहन ने बाइक सवारों को उड़ाया; 4 लोगों की मौत

बिहार की राजधानी पटना में तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

पटना: शहर में तेज रफ्तार का क़हर देखने को मिला। यहां एक महिला समेत 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। पहला मामला फतुहां इलाके का बताया जा रहा है, जहां बाइक सवार 3 लोगों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही सभी की मौत हो गई। वहीं, अन्य हादसे में आलमगंज इलाके में महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की भी मौत हो गई। पुलिस दोनों ही मामलों की छानबीन में जुटी है।

खबर अपडेट की जा रही है...

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed