यूट्यूबर मनीष कश्यप ने की मीडिया से बात तो 4 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, जानिए पूरा मामला
कश्यप को इस साल मार्च में तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के फर्जी वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
मनीष कश्यप
Manish Kashyap: बिहार पुलिस ने न्यायिक हिरासत में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को एक स्थानीय अदालत में पेशी के दौरान मीडिया से बात करने की अनुमति देने को लेकर एक सहायक अवर निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि 22 सितंबर को पटना की एक अदालत में पेशी के दौरान गिरफ्तार यूट्यूबर के साथ गए चार पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। अदालत में पेशी के दौरान मनीष कश्यप को मीडियाकर्मियों से बातचीत करने की अनुमति दी गई थी।
अदालत में पेशी के दौरान हुई वाकया
उन्होंने बताया कि इन पुलिसकर्मियों के निलंबन का निर्णय उन वीडियो की जांच के बाद लिया गया जिसमें कश्यप को अदालत में पेश किए जाने के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते देखा गया था। यह उन पुलिसकर्मियों की गंभीर चूक है जो एस्कॉर्ट टीम में शामिल थे। एसएसपी ने कहा कि इस संबंध में कश्यप के खिलाफ पटना के पीरबहोर थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।
कश्यप बेउर जेल में बंद
कश्यप को इस साल मार्च में तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के फर्जी वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दक्षिणी राज्य की एक जेल में महीनों बंद रहने के बाद वह वर्तमान में पटना की बेउर जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। एसएसपी ने कहा कि पटना पुलिस ने अब बेउर जेल अधीक्षक को मामले की सुनवाई के दौरान कश्यप को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश करने की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Ujjain: खुशखबरी! उज्जैन को मिलने जा रही है मेडिकल कॉलेज की सौगात, इस दिन होगा भूमि पूजन
Bilaspur News: तेज रफ्तार कार ने तोड़ी पुलिस की नाकाबंदी, जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, हिरासत में तीन लोग
आज की वायु गुणवत्ता: दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, चंडीगढ़ की हवा में आया हल्का सुधार
देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश तो कहीं घने कोहरे का अलर्ट
प्रतापगढ़ में शादी के समारोह में नशे में धुत बारातियों ने की मारपीट, दो युवकों की मौत और एक घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited