Patna News: एक स्कूल बिल्डिंग, कुल 7 कमरे और चार स्कूल; पढ़ाई सिर्फ 2 घंटे, प्रदर्शन को मजबूर स्टूडेंट्स

Patna News: बिहार के पटना में 7 कमरों वाले एक भवन में 4 विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता और बदहाल व्यवस्था को लेकर छात्रों ने स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है।

एक भवन में 4 स्कूल, शिक्षा की गुणवत्ता पर छात्रों का विरोध

Patna News: बिहार में छात्रों के साथ शिक्षकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने सख्त आदेश दिए थे। इस दौरान पटना में शिक्षकों की उपस्थिति तो सुनिश्चित हो गई लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां शिक्षा व्यवस्था इतनी बदहाल है कि छात्र ही विरोध करने के लिए मजबूर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, वार्ड 60 के अंतर्गत सात कमरों वाले एक भवन में दो प्राथमिक और दो मध्य विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां मात्र तीन कमरें है, जहां क्लासेज चलती हैं। अन्य तीन कमरों में ऑफिस बनाए गए हैं। वहीं शेष एक कमरे का उपयोग स्टोर रूम के रूप में किया जा रहा है। 7 कमरों वाले इस भवन में कक्षाएं दो पाली में आयोजित की जा रही है।

दो शिफ्ट में होती हैं कक्षाएं

जानकारी के अनुसार, 7 कमरों वाले इस भवन में एक या दो नहीं चार विद्यालय चल रहे हैं। इस भवन में महिला चरखा समिति मध्य विद्यालय मुगलपुरा, उर्दू मध्य विद्यालय पक्की गोरैया, नेहरू चिल्ड्रन कबीर प्राथमिक विद्यालय और कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय पक्की गोरैया स्कूल चल रहे हैं, जिसमें करीब 500 बच्चे नामांकित है। कक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाता है। इसमें पहली से पांचवी कक्षा की क्लास सुबह की पहली शिफ्ट में होती है। वहीं छठी से आठवीं तक की क्लासेज दूसरी शिफ्ट यानी दोपहर 1 बजे के बाद होती है।

बदले मौसम के मिजाज बत्ती हुई गुल

End Of Feed