Tejpratap Yadav : तेजप्रताप यादव के दफ्तर से गायब हो गए लाखों के फर्नीचर, अधिकारियों के उड़े होश

Tejpratap Yadav news: विभाग के लोगों का का कहना है कि कुछ दिन पहले ही नए फर्नीचर मंगाए गए थे। संदेह जताया जा रहा है कि कार्यालय से फर्नीचर गायब कराने में ठेकेदार का हाथ है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। रिपोर्टों में तेजप्रताप यादव के सहायक मिशाल के हवाले से कहा गया है कि हवाई अड्डा रोड स्थित अरण्य भवन में कुछ दिनों पहले नए फर्नीचर मंगाए गए थे।

अरण्य भवन से लाखों रुपए कीमत के फर्नीचर गायब हुए हैं।

Tejpratap Yadav : बिहार सरकार में मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा उनके किसी विवादित बयान के लिए नहीं बल्कि उनके कार्यालय से सोफा एवं फर्नीचर गायब होने पर हो रही है। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन के अरण्य भवन से लाखों रुपए के फर्नीचर गायब हो गए हैं। तेजप्रताप इसी विभाग के मंत्री हैं। कार्यालय से लाखों रुपए के फर्नीचर गायब होने पर अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। फर्नीचर कहां गए इसकी जांच की जा रही है।

कुछ दिनों पहले मंगाए गए थे फर्नीचर

विभाग के लोगों का का कहना है कि कुछ दिन पहले ही नए फर्नीचर मंगाए गए थे। संदेह जताया जा रहा है कि कार्यालय से फर्नीचर गायब कराने में ठेकेदार का हाथ है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। रिपोर्टों में तेजप्रताप यादव के सहायक मिशाल के हवाले से कहा गया है कि हवाई अड्डा रोड स्थित अरण्य भवन में कुछ दिनों पहले नए फर्नीचर मंगाए गए थे। इन फर्नीचर की कीमत लाखों रुपए है। भवनों में फर्नीचर लगाए जाने से ये पहले गायब हो चुके हैं। सोफा विभाग की छत पर रखा गया था जो अब अपनी जगह नहीं है।

End Of Feed