बिहार में ट्रेन ने तोड़ दिए 14 बिजली खंभों के तार ; टूटा पेंटो हुआ बुरा हाल ; टला बड़ा रेल एक्सीडेंट

Gandhi Dham Express : गांधीधाम एक्सप्रेस के पेंटो में फंसकर 14 खंभे के ट्रैक्शन तार टूट गए। साथ ही गांधीधाम एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो टूट गया। इसके कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

बिहार में बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट टला

Gandhi Dham Express : बिहार में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पहाड़पुर स्टेशन के पास सुबह 5 बजे गांधीधाम एक्सप्रेस (Gandhi Dham Express) के पेंटो में फंसकर 14 खंभे के ट्रैक्शन तार टूट गए। साथ ही गांधीधाम एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो भी टूट गया। इसके कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस हादसे के बाद गया-कोडरमा डाउन लाइन पर पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा। साथ ही पेंटो टूटने से गांधीधाम करीब तीन घंटे तक घटना स्थल पर ही खड़ी रही।
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के होम सिंग्नल के पहले सुबह करीब 5 बजकर 55 मिनट पर ये घटना हुई। सूचना पर तीन वैगन के साथ रेल अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और टूटे हुए तारों को दुरुस्त किया। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों से बाधित यातायात शुरू किया गया।

पांच घंटे प्रभावित हुईं गाड़ियां

अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक्शन तार टूटने की घटना के कारण डाउन लाइन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express), वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) सहित कई ट्रेनों का परिचालन पर बुरा असर पड़ा। उधर, पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, आनन्द विहार- पूरी एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस और गया-आसनसोल मेमू ट्रेन को टनकुप्पा से गुरपा स्टेशन के बीच सिंगल वर्किंग लाइन के माध्यम से परिचालन कराया गया। वहीं, गया-आसनसोल एक्सप्रेस (Gaya-Asansol Express) सहित आधा दर्जन ट्रेनों का करीब तीन से पांच घण्टे परिचालन प्रभावित रहा।
End Of Feed