Rohtas News: किसी ने तानी चादर, तो किसी ने बिछा दी हथेली; गरुड़ कमांडो ने बहन को नहीं खलने दी शहीद भाई की कमी
बिहार के रोहतास में एक शहीद जवान की बहन की शादी में गरुड़ कमांडो ने भाई की कमी नहीं खलने दी। कमांडो ने शहीद की बहन को अपनी हथेलियों पर ससुराल विदा किया। शहीद जवान ज्योति प्रकाश 2017 में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।
शहीद जवान की बहन की शादी।
Rohtas News: बिहार के रोहतास में शहीद सैनिक की बहन की शादी में भारतीय वायु सेना (IAF) के गरुड़ कमांडो की टीम पहुंची और एक बहन को भाई की कमी महसूस नहीं होने दी। सैनिकों ने भाई का सारा रस्म निभाकर बहन को विदा किया। जवानों ने अपनी हथेली पर बहन के पैर रखकर उसे ससुराल भेजा।
जवानों ने भाई की कमी महसूस नहीं होने दीजब रोहतास के बिक्रमगंज में कमांडो की टोली एक बहन की शादी में भाई की कमी दूर कर रहा था, तब यह सब देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो रही थी और जवानों के लिए तारीफों से भरे शब्द निकल रहे थे। लोगों का कहना है कि आज इन जवानों ने एक बहन को उसके भाई की कमी महसूस नहीं होने दी।
कौन थे शहीद ज्योति प्रकाश?
बता दें कि रोहतास जिले के बादलाडीह के रहने वाले ज्योति प्रकाश 2005 में भारतीय वायु सेना में तैनात हुए थे। वह 2017 में कश्मीर घाटी में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे। हालांकि, वह शहीद होने से पहले दो आतंकवादियों को मौत की नींद सुला चुके थे और गोली लगने के बाद बावजूद उन्होंने आतंकवादियों का डटकर सामना किया था। उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया था।
बहन की शादी में पहुंचे जवान
जानकारी के अनुसार, ज्योति प्रकाश की दूसरी बहन सुनीता की शादी हुई है और वह खुद भी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। जब इस बात की खबर शहीद ज्योदी प्रकाश के साथियों को मिली तो वे लोग रोहतास पहुंचे और भाई का रस्म निभाया।
भारतीय वायु सेना 16 गरुड़ कमांडो का नेतृत्व कर रहे जेडब्लयूओ कमांडो आरसी प्रसाद ने कहा कि उन्हें पता चला कि शहीद ज्योति प्रकाश की बहन की शादी हो रही है, तब उन्होंने देश भर में तैनात अन्य साथियों को खबर दी और सभी जवान सोमवार को बहन की शादी में रोहतास पहुंचे।
हथेली पर पैर रखकर बहन को किया विदा
जेडब्लयूओ कमांडो आरसी प्रसाद ने कहा कि शहीद ज्योति प्रकाश तीनों बहनों में अकेले भाई थे, जिन्होंने देश के लिए शहादत प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ज्योति प्रकाश की बहन हम सब की बहन हैं। हमने उसे भाई की कमी महसूस नहीं होने दी। उन्होंने बताया कि जब ज्योति प्रकाश की पहली बहन की शादी हुई थी, तब भी हमलोग शादी में शामिल हुए थे और अपनी हथेलियों पर बहन को विदा किए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited