होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बिहार के गया में डिप्टी मेयर का हाल, सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर; रिकॉर्ड मतों से हुई थी विजयी

Gaya Deputy Mayor: पिछले नगर निगम चुनाव में चिंता देवी डिप्टी मेयर पद का चुनाव लड़ी थी, जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया। इससे पहले वे 40वर्षों तक गया नगर निगम में एक सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थी।

gaya dupty mayorgaya dupty mayorgaya dupty mayor

सब्जी बेचते हुए गया की डिप्टी मेयर चिंता देवी

मुख्य बातें
  • गया की डिप्टी मेयर का हाल
  • सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर
  • नगर निगम पर लगाए आरोप

Gaya Deputy Mayor: शहर की डिप्टी मेयर अगर सड़क के किनारे सब्जी बेचती नजर आए तो इसे आप क्या कहेंगे? लेकिन, ऐसा ही नजारा सोमवार को बिहार के ऐतिहासिक और पौराणिक शहर गया में देखने को मिला, जहां गया नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी सब्जी बेचती नजर आईं। शहर के केदारनाथ मार्केट के समीप डिप्टी मेयर चिंता देवी सड़क किनारे सब्जी बेच रही हैं। यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और दिनभर यह चर्चा का विषय बना रहा।

ये भी पढ़ें- बैडमिंटन खेलने के दौरान मधेपुरा ADM को आया गुस्सा, खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

क्यों बेच रही है डिप्टी मेयर सब्जी

दरअसल, चिंता देवी ने नगर निगम की व्यवस्था के विरोध में यह रास्ता अख्तियार किया। चिंता देवी उपेक्षा से आहत हैं। उनका कहना है कि उन्हें कोई तरजीह नहीं मिलती है। डिप्टी मेयर बनने से कुछ नहीं होता है। कुर्सी संभाल लूं और पैसा ही नहीं मिले, तो घर का खर्च कैसे चलेगा? इसीलिए, यहां बैठकर सब्जी बेच रही हूं।

End Of Feed