बिहार के गया में डिप्टी मेयर का हाल, सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर; रिकॉर्ड मतों से हुई थी विजयी
Gaya Deputy Mayor: पिछले नगर निगम चुनाव में चिंता देवी डिप्टी मेयर पद का चुनाव लड़ी थी, जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया। इससे पहले वे 40वर्षों तक गया नगर निगम में एक सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थी।
सब्जी बेचते हुए गया की डिप्टी मेयर चिंता देवी
- गया की डिप्टी मेयर का हाल
- सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर
- नगर निगम पर लगाए आरोप
Gaya Deputy Mayor: शहर की डिप्टी मेयर अगर सड़क के किनारे सब्जी बेचती नजर आए तो इसे आप क्या कहेंगे? लेकिन, ऐसा ही नजारा सोमवार को बिहार के ऐतिहासिक और पौराणिक शहर गया में देखने को मिला, जहां गया नगर निगम की डिप्टी मेयर चिंता देवी सब्जी बेचती नजर आईं। शहर के केदारनाथ मार्केट के समीप डिप्टी मेयर चिंता देवी सड़क किनारे सब्जी बेच रही हैं। यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और दिनभर यह चर्चा का विषय बना रहा।
ये भी पढ़ें- बैडमिंटन खेलने के दौरान मधेपुरा ADM को आया गुस्सा, खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
क्यों बेच रही है डिप्टी मेयर सब्जी
दरअसल, चिंता देवी ने नगर निगम की व्यवस्था के विरोध में यह रास्ता अख्तियार किया। चिंता देवी उपेक्षा से आहत हैं। उनका कहना है कि उन्हें कोई तरजीह नहीं मिलती है। डिप्टी मेयर बनने से कुछ नहीं होता है। कुर्सी संभाल लूं और पैसा ही नहीं मिले, तो घर का खर्च कैसे चलेगा? इसीलिए, यहां बैठकर सब्जी बेच रही हूं।
कई दिनों से बेच रही सब्जी
लगातार उपेक्षा से नाराज डिप्टी मेयर कहती हैं कि उन्हें मीटिंग की कोई जानकारी नहीं दी जाती है। उन्होंने दावा किया कि पिछले कई दिनों से वे सब्जी बेच रही हैं। उन्होंने कहा कि अपना कमाते हैं और खाते हैं, किसी से कर्ज तो नहीं लेते। उन्होंने कहा कि बार-बार उनकी मौजूदगी को नजरअंदाज किया गया, जिसके कारण उन्हें इस तरह सब्जी बेचने पर मजबूर होना पड़ा। अगर डिप्टी मेयर होने के बावजूद उन्हें सम्मान नहीं मिलता तो उनके पद का क्या महत्व है।
रिकॉर्ड मतों से मिली थी जीत
गौरतलब है कि पिछले नगर निगम चुनाव में चिंता देवी डिप्टी मेयर पद का चुनाव लड़ी थी, जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया। इससे पहले वे 40वर्षों तक गया नगर निगम में एक सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थी। सफाई कर्मी से डिप्टी मेयर बनने पर लोगों ने उन्हें बहुत बधाई दी थी। उन्हें भी लगा था कि शायद जीवन सुधर जाएगा, लेकिन सब कुछ उल्टा होता नजर आ रहा है।
IANS की रिपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
अजमेर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान में होगी गिरावट; बारिश का अलर्ट
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा एक और एक्सप्रेसवे, सुहाना सफर बनेगा और भी रोमांचक
बोकारो में CCL के क्वार्टर पर अवैध कब्जा, आधी रात में विधायक जयराम महतो ने किया हंगामा
Kal Ka Mausam, [27 DEC 2024]: दिल्ली एनसीआर में कोहरे का कहर, यूपी बिहार में बारिश का अलर्ट; जानें कल का मौसम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited