गया में दर्दनाक हादसा, कुएं की सफाई के लिए उतरे थे 3 युवक; जहरीली गैस में दम घुटने से मौत

बिहार के गया में कुएं में सफाई करने उतरे 3 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुएं में जगहरीली गैस की वजह से दम घुटने से तीनों की जान गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच जा रही है-

कुएं की सफाई करने उतरे 3 युवकों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gaya News: बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। ये सभी युवक एक कुएं की सफाई करने के लिए उसमें उतरे थे। तीनों युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, वजीरगंज थाना क्षेत्र के चकसेव गांव में पहले एक युवक कुएं की सफाई करने उसमें उतरा था। कुछ ही देर में जब उसका दम घुटने लगा, तब दूसरा युवक उसके बचाव में कुएं उतर गया। जब दूसरे युवक को भी अंदर सांस लेने में दिक्कत होने लगी तब तीसरे युवक ने भी कुएं में छलांग लगा दी।

कुंए में 3 युवकों की मौत

इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों को कुएं के अंदर से बाहर निकाला गया। इसके बाद तीनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

End Of Feed