गया रेलवे स्टेशन पर डेढ़ महीने का मेगा ब्लॉक, इस वजह से कई ट्रेनें रद्द; कुछ के बदले गए रूट्स
गया रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य की वजह से अगले 45 दिनों तक मेगा ब्लॉक रहेगा। इस दौरान कई ट्रनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं और कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं।
फाइल फोटो।
बिहार के गया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर 24 नवंबर से 7 जनवरी तक 45 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक रहेगा। इस कारण गया से आने-जाने वाली कई ट्रेनों के समय और मार्ग में बदलाव किए गए हैं। इस बदलाव की वजह से यात्रियों को थोड़ी समस्या होगी, लेकिन रेलवे ने इससे निपटने के लिए कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।
रद्द की गईं ट्रेनें
कई मेमू ट्रेनें: गया-पटना, पटना-गया, गया-डेहरी ऑन सोन, डेहरी ऑन सोन-गया, झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल, गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल, गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल आदि।
अन्य स्पेशल ट्रेनें: राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया, गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल, जमालपुर-गया, गया-जमालपुर, किऊल-गया आदि।
बदले गए मार्ग
- पटना-सिकंदराबाद, हैदराबाद-पटना, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल: ये ट्रेनें अब धनबाद, प्रधानखंटा, झाझा होते हुए पटना जाएंगी।
- पटना-गया-भभुआ रोड, भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस: ये ट्रेनें अब पटना-आरा-सासाराम के रास्ते चलेंगी।
- राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा, वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस: ये ट्रेनें अब पटना-बक्सर-डीडीयू के रास्ते चलेंगी। इस्लामपुर-हटिया, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस: ये ट्रेनें अब पटना, इस्लामपुर, तिलैया, पैमार, बंधुआ के रास्ते चलेंगी।
आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें
- नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस: यह ट्रेन अब पटना जंक्शन तक ही जाएगी।
- इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस: यह ट्रेन अब पटना जंक्शन से ही चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited