सेल्फी का क्रेज.. पटना में गंगा नदी में गिरी युवती, SSB जवानों ने बचाई जान; देखें वीडियो

पटना के महात्मा गांधी सेतु से सेल्फी लेते समय एक युवती गंगा नदी में गिर गई। इस दौरान भद्र घाट पर एसएसबी के जवान तैनात थे। जिन्होंने युवती की जान बचाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवती पुलिस कांस्टेबल के प्रैक्टिकल के लिए पटना आई थी।

SSB जवानों ने बचाई युवती की जान

Patna News: आजकल लोगों पर सेल्फी का खुमार इस कदर छाया हुआ है कि इसके चक्कर में वे अपनी जान ही जोखिम में डाल देते हैं। कुछ ऐसा ही मामला पटना से आया है। जहां एक युवती सेल्फी लेने के दौरान पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गई। हालांकि घाट पर तैनात एसएसबी जवानों ने युवती की जान बचा ली है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

महात्मा गांधी सेतु से गिरी युवती

जानकारी के अनुसार युवती का नाम नीतू कुमारी है वह नालंदा की रहने वाली है। युवती पुलिस कांस्टेबल के प्रैक्टिकल के लिए पटना आई थी। वह महात्मा गांधी सेतु से सेल्फी खींच रही थी। इसी दौरान फिसलकर गंगा नदी में गिर गई। भद्र घाट पर SSB के जवान तैनात थे। जिन्होंने युवती को नदी से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए NMCH अस्पताल भेजा गया।

End Of Feed