Patna Traffic Diversion: संक्रांति के त्योहार के लिए जा रहे हैं आउटिंग पर तो जान लें, कई रूटों पर ऑटो-ई रिक्शा बंद

Patna Traffic Plan: अगर आप मकर संक्रांति के लॉन्ग वीकेंड पर आउटिंग पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। राजधानी में जाम की समस्या भीषण रूप ले चुकी है। मेट्रो निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से अशोक राजपथ एवं इससे जुड़े मुख्य मार्ग पूरे दिन जाम रह रहे हैं। जाम का कारण ई-रिक्शा एवं ऑटो का बेतरतीब परिचालन भी है। ऐसे में इन दोनों वाहनों के व्यवस्थित परिचालन पर जोर दिया ज रहा है। इसको लेकर दोनों वाहनों के संघ के साथ बैठक कर निर्देश जारी किया गया है।

patna junction

पटना जंक्शन, जहां आने वाले वाहनों के परिचालन में हुआ है बदलाव

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ट्रैफिक पुलिस और ऑटो चालक संघ एवं ई-रिक्श चालक संघ की हुई बैठक में निर्णय
  • ऑटो-ई-रिक्शे के सुचारू परिचालन के लिए ट्रैफिक एसपी ने मांगा प्रस्ताव
  • शहर में मेट्रो निर्माण कार्य के कारण बढ़ी है परेशानी

Patna News: अगर आप मकर संक्रांति के लॉन्ग वीकेंड पर आउटिंग पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। पटना जंक्शन एवं इसके आसपास के पास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस, ऑटो चालक संघ एवं ई-रिक्शा चालक संघ की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि सिर्फ रिजर्व ऑटो एवं ई-रिक्शा ही पटना जंक्शन पर जाएंगे। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक एसपी ने दोनों वाहनों के संघ से बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था कैसे परिचालित हो सकती है, उसका प्रस्ताव मांगा है। बता दें पटना में मेट्रो निर्माण का कार्य चल रहा है। ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। इस कारण ऑटो एवं ई-रिक्शा के परिचालन से जाम की परेशानी दोगुनी हो जा रही है।

यह हुए हैं बदलावजीपीओ गोलंबकर के उत्तर से गर्दनीबाग, चितकोहरा, फुलवारी शरीफ एवं दानापुर के लिए ई-रिक्शा नंबर से चलाए जाएंगे। इसकी देखरेख ऑटो संघ द्वारा की जाएगी। जीपीओ और पटना जंक्शन की ओर कोई भी ऑटो एवं ई-रिक्शा नहीं जाएगा। सिर्फ रिजर्व ऑटो और ई-रिक्शा जाएंगे, जिनके पास उनके संघ द्वारा जारी परिचय पत्र रहेगा। बेली रोड, बोरिंग रोड, राजापुर पुल और पाटलिपुत्र जंक्शन से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा कोतवाली से ही मल्टी लेवल पार्किंग ऑटो स्टैंड और जीपीओ तक जाएंगे।

फ्रेजर रोड से कोतवाली की ओर नहीं जाएंगे दोनों वाहनशेयर ऑटो और ई-रिक्शा फ्रेजर रोड से कोतवाली की ओर नहीं जा सकेंगे। गांधी मैदान से जंक्शन जाने वाले ई-रिक्शा पाल होटल के बगल से जमाल रोड और एक्जीबिशन रोड होकर वापस गांधी मैदान चले जाएंगे। नाला रोड, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर से आने वाले सभी ई-रिक्शा वीणा सिनेमा से जाएंगे।

ठाकुरबाड़ी रोड से अशोक राजपथ पर सुचारू परिचालन पर जोरठाकुरबाड़ी रोड से अशोक राजपथ मार्ग पर परिचालन सुचारू करने पर जोर है। दरअसल, करगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक मेट्रो निर्माण होने से सड़क वन-वे हो गई है। जबकि ट्रैफिक दबाव उस अनुपात में कम नहीं किया गया है, जिस वजह से काफी जाम लगता है। इसकी मुख्य वजह इस मार्ग पर कई शैक्षणिक संस्थान एवं बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच है। निर्माणकारी एजेंसी भी मेट्रो का काम जल्द पूरा करने में लगी है। हालांकि अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की वजह से इसमें अधिक समय लगेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited