Bihar Train Accident: पटना के दनियावां के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी, फतुहा-इस्लामपुर रेल खंड पर परिचालन बाधित

Bihar Train Accident: फतुहा-इस्लामपुर रेल खंड पर मालगाड़ी के उतरने से परिचाल बाधित हो गया। ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं और हजारों यात्रियों को परेशानी की सामना करना पड़ा।

बिहार में पटरी से उतरी मालगाड़ी

मुख्य बातें
  • पटना के नजदीक ट्रेन हादसा
  • पटरी से उतरी मालगाड़ी
  • किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Bihar Train Accident: बिहार में एक बार फिर से एक ट्रेन हादसा हुआ है। बिहार की राजधानी पटना के नजदीक दनियावां स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 6 डब्बे पटरी से उतर गए। जिसके बाद फतुहा-इस्लामपुर रेल खंड पर परिचालन बाधित हो गया।

6 डिब्बे उतरे पटरी से

मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट फैक्ट्री से निकलने के क्रम में मालगाड़ी बेपटरी हो गई। शुक्रवार को 14.43 बजे दानापुर मंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के निकट प्वाइंट नं. 51 पर मालगाड़ी के 06 डिब्बे पटरी से उतर गए।

End Of Feed