पटना में बदमाशों के हौसले बुलंद, बाइक सवार 3 अपराधियों ने 2 को सरेआम मारी गोली; देखें CCTV Footage

बिहार की राजधानी पटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बदमाश अचानक बाइक पर आए और सड़क किनारे बाइक पर बैठे दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है।

Patna-Firing-Murder

पटना में मर्डर वीडियो का फुटेज

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इस बात का पता एक सीसीटीवी फुटेज से लगाया जा सकता है। इस सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों में दिन दहाड़ सड़क किनारे बाइक पर बैठे दो युवकों को गोली मार दी। अपराधियों का जिस तरह से शहर में मन बढ़ा हुआ है, उससे पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं।

दिनदहाड़े गोलीबारी की यह घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले NMCH अस्पताल के करीब का है। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने वहां एक बाइक पर सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की।

गोली लगने से दोनों युवक बाइक सहित जमीन पर गिर गए। इस घटना के बाद दोनों युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। सोमवार की इस घटना का वीडियो आज यानी बुधवार 5 जून को सामने आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited