Phulwari Transport Bhawan: मार्च से फुलवारी परिवहन भवन से चलेंगी सरकारी बसें, सभी कार्यालय भी होंगे शिफ्ट

Patna News: राजधानी में अब परिवहन से जुड़े सभी काम के लिए फुलवारी जाना होगा। यहां परिवहन भवन बनकर तैयार हो चुका है। यहीं से सरकारी सिटी बसें भी चलेंगी। भवन का उद्घाटन दूसरे हफ्ते के बाद होने की संभावना है। भवन का निर्माण करोड़ों रुपए से किया गया है। पिछले साल सितंबर में ही भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था। फिनिशिंग एवं उपकरण आदि लगाने में समय लगा। अब यह भवन बिल्कुल सुसज्जित हो चुका है।

फुलवारी में बने परिवहन भवन का निरीक्षण करते अधिकारी (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • 15 फरवरी के बाद हो सकता है उद्घाटन
  • डीटीओ, आरटीओ, बस डिपो, वर्कशॉप समेत सभी कार्यालय होंगे यहां
  • बिस्कोमान भवन की जगह अब यहीं बनेगा डीएल, आरसी एवं वाहन संबंधी अन्य कागजात


Phulwari Transport Bhawan Inauguration: फुलवारी जेल के पास स्थित नए परिवहन भवन से मार्च से सरकारी सिटी बसें चलाई जाएंगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय को बांकीपुर बस डिपो से फुलवारी शिफ्ट किया जाना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस भवन का उद्घाटन 15 फरवरी के बाद किया जा सकता है। इस भवन में पटना डीटीओ, आरटीओ, बस डिपो, वर्कशॉप समेत परिवहन विभाग के सभी कार्यालय संचालित होंगे। ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी एवं वाहन संबंधी अन्य कार्यों के लिए लोगों को बिस्कोमान भवन नहीं जाना होगा। अब फुलवारी स्थित परिवहन भवन से ही सब कुछ संचालित किया जाएगा।

संबंधित खबरें

दरअसल, परिवहन निगम ने अपने सभी कार्यालयों को एक जगह लाने के लिए 164.31 करोड़ रुपए से 85793.36 वर्गमीटर में 12 भवन बनवाया है। 20 प्रतिशत जमीन हरित क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यालय भवन के साथ परिवहन निगम का क्षेत्रीय कार्यालय है। इस परिसर में ही निगम की केंद्रीय कर्मशाला, केंद्रीय भंडार एवं प्रतिष्ठान कर्मशाला संचालित हो रहा है। नगर सेवा की बसों के लिए अलग से 58.39 वर्गमीटर में नया टर्मिनल है। 1096 वर्गमीटर में 200 बसों के लिए नया बस स्टैंड है।

संबंधित खबरें

बांकीपुर डिपो से ही खुलेंगी दूसरे जिलों की बसेंअभी परिवहन निगम की अन्य जिलों एवं राज्यों में जाने वाली बसें फुलवारी डिपो नहीं जाएंगी। इनका परिचालन बांकीपुर बस डिपो से ही किया जाएगा। सरकारी बसों के लिए निगम ने बैरिया बस टर्मिनल में जगह की मांग की है। अगर, जगह मिल गई तो बस टर्मिनल में बसों को शिफ्ट किया जाएगा। कुछ बसें फुलवारी बस डिपो में शिफ्ट होंगी। पूरब और पश्चिम दिशा में खुलने वाली बसों को फुलवारी से चलाया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed