Patna Airport : आना था पटना, इंडिगो ने यात्री को पहुंचा दिया उदयपुर

patna News: एयरपोर्ट कर्मियों की लापरवाही की वजह से एक यात्री पटना आने की जगह 1400 किलोमीटर दूर दूसरे शहर पहुंच गया। इस पर एयरलाइन कंपनी ने खेद जताया है। वहीं, डीजीसीए ने मामले की जांच का आदेश जारी किया है। जनवरी में भी एक यात्री को दूसरे शहर पहुंचा दिया गया था। इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद फिर से विमान कंपनियों की व्यवस्था पर सवाल खड़ा होने लगे हैं। ऐसी लापरवाही को लेकर फ्लाइट के अंदर एवं एयरपोर्ट पर लापरवाही को लेकर बवाल मच चुका है।

एयरपोर्ट पर खड़ी इंडिगो फ्लाइट। फाइल फोटो

मुख्य बातें
  • दिल्ली से 30 जनवरी को पटना आने वाला था यात्री
  • एयरलाइन कंपनी ने उसी दिन उदयपुर से दिल्ली पहुंचाया
  • अगले दिन यात्री को पहुंचाया गया पटना


Reached Udaipur Instead of Patna:दिल्ली से पटना आने वाले यात्री को इंडिगो की फ्लाइट ने राजस्थान स्थित उदयपुर पहुंचा दिया। यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकला तो वह चौंक गया। शहर पटना नहीं होकर उदयपुर निकला। इस पर उसने उदयपुर एयरपोर्ट पर स्थित अधिकारियों से बात की और अपनी परेशानी बताई। इसके साथ ही एयरलाइन कंपनी में शिकायत की, जिसके बाद शख्स को फ्लाइट से पटना पहुंचाया गया। वहीं, नागरिक उड्यन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शिकायत की जांच के आदेश जारी किए हैं। इंडिगो एयरलाइन कंपनी ने भी कहा है कि उन्हें घटना की जानकारी है।

दरअसल, 30 जनवरी को हुसैन ने दिल्ली एयरपोर्ट से पटना आने के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6ई-214 का टिकट बुक किया था। उस दिन वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां वह गलती से उदयपुर जाने वाली फ्लाइट 6ई-319 में बैठ गया। किसी ने उसकी गलती नहीं पकड़ी और वह फ्लाइट में बैठकर उदयपुर पहुंच गया। यहां हुसैन को अपनी गलती और एयरपोर्ट कर्मियों की लापरवाही की जानकारी हुई।

एयरलाइन कंपनी ने सुधारी अपनी गलतीहुसैन द्वारा उदयपुर पहुंच जाने की सूचना पर इंडिगो एयरलाइन ने उसे 30 जनवरी को ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंचाया। फिर 31 जनवरी को हुसैन को दिल्ली से पटना पहुंचाया गया। एयरलाइन कंपनी द्वारा बयान जारी हुआ है कि उन्होंने सूचना मिलने के बाद यात्री को पटना पहुंचा दिया है। इस संबंध में नागरिक उड्यन महानिदेशालय से भी बातचीत की जा रही है। यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद है।

End Of Feed