Heat Wave in Bihar: बिहार में हीटवेव से 14 लोगों की मौत, दो दिनों बाद बदलेगा मौसम; IMD ने दी जानकारी
Heat Wave in Bihar: बिहार में हीटवेव ने अपना कहर बरपाना जारी रखा है। प्रचंड गर्मी की वजह से बिहार में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई हैं। इनमें 10 मतदान कर्मी शामिल थे।
फाइल फोटो।
Heat Wave in Bihar: बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। हीटवेव से लोगों की जानें जा रही हैं। वहीं, अगले दो दिनों तक कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच राज्य में पिछले 24 घंटे में लू लगने से 10 मतदान कर्मियों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अधिकतर मौतें भोजपुर में हुईं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच अधिकारियों की लू लगने से मौत हो गई।
इन जिलों में लोगों की मौत
बयान में कहा गया है कि रोहतास में तीन चुनाव अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसमें कहा गया है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में चार अन्य लोगों की मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दो दिनों बाद बदलेगा मौसम
आईएमडी वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को कुछ जिलों में हीटवेव जारी रहेगा। इनमें कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद ज़िले शामिल हैं। शनिवार के बाद हीटवेव हटेगी। तापमान 40-42 डिग्री के आसपास रहेगा। साथ ही बारिश को लेकर बताया कि पटना में दो तारीख की शाम हल्की बारिश की संभावना है। अभी गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है।
पूरा बिहार हीटवेव की चपेट में
बता दें कि बिहार भीषण गर्मी की चपेट में है, क्योंकि कई जगहों पर पारा 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। गुरुवार को बक्सर 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य में सबसे गर्म जगह रहा। भीषण गर्मी के कारण सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र 8 जून तक बंद कर दिए गए हैं।
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब विपक्ष के दबाव के कारण सरकारी स्कूल पहले ही बंद हो चुके हैं, तो शिक्षकों को इस भीषण गर्मी में स्कूल आने के लिए क्यों कहा जा रहा है? जब छात्र ही स्कूल नहीं आएंगे, तो शिक्षक क्या करेंगे? इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को छुट्टी दी जानी चाहिए।
इनपुट भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
'राहुल गांधी आप डिरेल हो गए हैं...' कांग्रेस सांसद की हाथरस यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
Delhi Firing: दोस्तों संग आग सेक रहे बॉडी बिल्डर पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पटना में बढ़ा अपराधियों का तांडव, बदमाशों ने रंगदारी के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited