Cyclone Dana: बिहार में दाना तूफान को लेकर अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी; दर्जनभर ट्रेनें रद्द

Bihar Weather Updates: बिहार में चक्रवात दाना का असर दिखेगा। बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। चक्रवात दाना का प्रभाव ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है। इसकी वजह से बिहार में दर्जनभर ट्रेनें रद्द कर दी गई है। इसके अलावा बिहार में ठंड बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है।

Cyclone

फाइल फोटो।

Bihar Weather Updates: बिहार में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 26 अक्टूबर के बीच पूर्वी बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तूफान का असर राज्य के कुल 13 जिलों में देखने को मिल सकता है। इनमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज आदि शामिल हैं।

बिहार में भी दिखेगा दाना का प्रभाव

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवात 'दाना' 25 अक्टूबर की सुबह पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराएगा। इस दौरान ओडिशा में हवाएं 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि यह चक्रवात बिहार को भी प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्टूबर से ही हवा की गति में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और 24 अक्टूबर की सुबह तक यह पश्चिम बंगाल के तट तक पहुंच सकता है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि भागलपुर और आसपास के इलाके में अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन बारिश सभी जगह नहीं होगी। पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में 24 अक्टूबर की शाम से 25 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने की उम्मीद है। तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसकी वजह से बिहार में ठंड बढ़ सकती है और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

तूफान का ट्रेनों पर पड़ा असर

वहीं, चक्रवात 'दाना' के कारण बिहार में कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 24 अक्टूबर को पटना-पुरी स्पेशल सहित 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्दः

  • 23 अक्टूबर: 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी, 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस।
  • 24 अक्टूबरः 03230 पटना-पुरी स्पेशल, 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, 15227 एसएमभीबी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस।
  • 25 अक्टूबर: 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी, 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस।
  • 26 अक्टूबर: 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited