Bihar rain Alert: बिहार में हो रही जमकर बारिश, इलाकों में भरा पानी; कई जिलों में रेड अलर्ट
Bihar rain Alert: बिहार में लगातार हो रही बारिश ने शनिवार को राज्य के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।
बिहार में भारी बारिश की चेतावनी
Bihar rain Alert: बिहार के कई जिलों में लगातार तो कहीं पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हाल ये है कि कई इलाकों में पानी भर आया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।
निचले इलाके में बाढ़ जैसे हालात
बिहार में लगातार हो रही बारिश ने शनिवार को राज्य के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों में 120 मिलीमीटर (मिमी) से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है जबकि पूरे राज्य में 720 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
इन जिलों में रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मधुबनी, सुपौल और अररिया जिले में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
समस्तीपुर में सबसे ज्यादा
राज्य में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 179.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद वैशाली (128 मिमी) और बेगुसराय (127.5 मिमी) में बारिश हुई है।
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके
अधिकारियों के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अररिया, मधेपुरा, सहरसा, जमुई, कटिहार और बांका जिले के निचले इलाके बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited