Patna News: प्रेमी के घर में प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, कॉलर पकड़ा फिर बिना लगन ही रचाई शादी

बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेमी जोड़े ने हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान प्रेमिका ने प्रेमी को बुरी तरह लताड़ा।

प्रेमी के घर में प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा

पटना: शहर के बाईपास थाना अन्तर्गत बेगमपुर इलाके में गुरुवार की शाम प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि कई सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की शादी के लिए दवाब बना रही थी। वहीं, लड़के के घर वाले दहेज में मोटी रकम की मांग पर अड़े हुए थे, जिसके बाद पूजा नामक प्रेमिका गणेश नामक प्रेमी के घर पहुंच गई और लड़के का कॉलर पकड़ कर अपने साथ ले जाने की जिद करने लगी। वहीं, हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों की शादी बिना शुभ मुहूर्त के खरमास में ही पास के शिव मंदिर में करा दी।

जबरदस्ती शादी

वहीं, लड़के के परिजनों ने बाईपास थाने मामला दर्ज कराया और आरोप लगाया कि लड़की के परिजनों ने जबरन मेरे लड़के से शादी करा दी है और लड़की को मेरे घर पर छोड़ दिया है। इस मामले में प्रेमिका भी पूर्व में महिला थाने में शिकायत कर चुकी थी, जिसका कोई परिणाम नहीं मिला तो प्रेमी ने प्रेमिका के घर पर पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।

End Of Feed