Katihar accident news: कटिहार में भीषण सड़क हादसा, सात की मौत

बिहार के कटिहार में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। घायलों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

कटिहार/ पटना। कटिहार जिले में भीषण सड़क हादसे(Katihar road accident) में सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के दीघरी पेट्रोल पंप के निकट एनएच 81 पर एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटो की आमने सामने की टक्कर में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है। सभी सातों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग खैरिया से ऑटो रिजर्व कर कटिहार ट्रेन पकड़ने जा रहे थे इसी क्रम में कोलासी पुलिस शिविर स्थित दिघरी पेट्रोल पंप के समीप कटिहार से कोढ़ा की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए जिससे टेंपो में सवार सभी सातों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक में दो महिला एक बच्ची और चार पुरुष शामिल हैं।

संबंधित खबरें

लोगों ने एनएच 81 को किया जाम

संबंधित खबरें

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर आग लगाकर जाम कर दिया है । खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर डटे हुए हैं और जाम को हटाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं । प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घायलों को इलाज मुहैया कराना पहली प्राथमिकता है। हादसे की वजह के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि गलती ट्रक ड्राइवर की थी या ऑटो ड्राइवर की। इस हादसे के लिए जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed