Bihar Land Survey: बिहार में कैसे होगा जमीन का सर्वे, क्या हैं इसके फायदे? जानिए सब कुछ

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे अभियान की शुरुआत हो गई है। इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं, ताकि आप इस प्रक्रिया में शामिल हो सकें। आइए, जानते हैं कि जमीन सर्वेक्षण के लिए आपके पास कौन-कौन से कागजात होने चाहिए। साथ ही इससे जुड़े सभी सवालों का जवाब भी मिलेंगे।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • 20 अगस्त से शुरू हुआ जमीन का सर्वेक्षण।
  • पूरे बिहार में ऑनलाइन और ऑफलाइन होगा।
  • इसके लिए कई जरूरी कागजात चाहिए होंगे।

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत पूरे बिहार में जमीन का सर्वे होना है, जिसका उद्देश्य जमीन का हक सही मालिक को देना है, ताकि जमीन को लेकर विवाद न हो। इसके लिए में कुछ कागजात आपके पास होने चाहिए, जिससे आपकी जमीन का सर्वे होगा और उसपर आपको मालिकाना हक मिलेगा। आइए, हम जानते हैं कि इस सर्वे में कौन-कौन से कागजात जरूरी है और कैसे आप अपनी जमीन का सर्वे करवा सकते हैं। इसके साथ ही इस सर्वे से जुड़े हरेक प्रश्न का उत्तर मिलेगा।

बिहार में शुरू हुआ जमीन का सर्वेक्षण

आपको बता दें कि 20 अगस्त 2024 से पूरे बिहार में भूमि सर्वेक्षण को लेकर व्यापक अभियान शुरू हुआ है। इस अभियान के तहत आपके पास कुछ अहम दस्तावेज होने जरूरी है, जिससे आपकी जमीन का सर्वे होगा। इसके लिए आपके पास भूमि की रसीद, जमीन रजिस्ट्री की कॉपी, खाता-खतियान या पुराना नक्शा और स्व घोषणा पत्र जैसे दस्तावेज होने चाहिए। स्व घोषणा पत्र के जरिए आपको अपनी जमीन के बारे में सही-सही जानकारी देनी होगी।

जमीन सर्वे के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की है, जिससे माध्यम से कोई भी व्यक्ति सीधे इसका उपयोग कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट या बिहार सर्वे ट्रैकर मोबाइल ऐप का उपयोग करना होगा। ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आप अपनी जमीन से जुड़े कागजात अपलोड कर सकते हैं और सर्वे की स्थिति जान सकते हैं।

End Of Feed