दिवाली के बाद अब छठ पर रेलवे स्टेशनों में भारी भीड़, मगर प्राइवेट बसों की हुई चांदी

बिहार से बाहर अन्य राज्यों में रहने वाले लोग छठ पर्व के चलते घर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है। कई विशेष ट्रेनों के चलने के बावजुदी भी कंफर्म टिकट न मिलने के कारण यात्री बसों से आने को मजबूर है। इससे बस मालिकों की चांदी हो गई है।

छठ पर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़, बसों में यात्रा कर घर पहुंच रहे बिहारवासी

Bihar News: दिवाली के छह दिन के बाद छठ पर्व आता है। चार दिन के इस पर्व को बिहार, झारखंड और यूपी के कुछ हिस्सों में सबसे अधिक मनाया जाता है। लोकआस्था के इस पर्व को मनाने के लिए बिहार से बाहर अन्य राज्यों में नौकरी और पढ़ाई के लिए रहने वाले लोग अपने घरों की तरफ वापसी कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है। स्लीपर क्लास और थर्ड एसी की हालत एक जैसी बनी हई है। स्टेशनों पर बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए कई शहरों से छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

ढ़ेरों स्पेशल ट्रेनों के बावजुद भी यात्रियों की भीड़ है की कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। न ट्रेन में कंफर्म टिकट है न ही रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की जगह। ऐसी स्थिति में लोग निजी बसों से घर वापसी कर रहे हैं। इससे निजी बसों की चांदी-चांदी हो रही है।

छठ महापर्व के मौके पर घर जाने का सुकून

पटना सहित बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। यहां पहुंचने वाले लोगों के चेहरे पर सुकून है कि महापर्व के मौके पर वे अपने प्रदेश आ गए हैं। हालांकि इन लोगों को आने में कई परेशानी का सामना करना पड़ा है। दिल्ली, मुंबई, गुजरात आद‍ि स्थानों से आने वाली ट्रेनें फुल हैं। यात्रियों से भरी इन ट्रेनों में यात्रा कर आए लोगों का कहना है कि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भीड़ के कारण बोगी में घुसने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई यात्री तो ऐसे हैं जो अपना सफर छोड़कर बीच में ही उतर जा रहे हैं।

End Of Feed