पत्नी की मांग भरते ही पति की मौत, दोनों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
बिहार के वैशाली में पत्नी की मांग भरते ही पति का निधन हो गया। इसके बाद दोनों के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सांकेतिक फोटो।
Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव में एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे गांव को भावुक कर दिया। 95 वर्षीय मिठु चौधरी और उनकी 90 वर्षीया पत्नी बसंती देवी का एक साथ निधन हो गया। ये घटना इसलिए चर्चा में है, क्योंकि पत्नी के निधन के कुछ ही घंटों बाद पति का भी देहांत हो गया और दोनों की शवयात्रा एक साथ निकाली गई। दोनों का एक साथ निधन होना, पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
दोनों का एक साथ हुआ दाह संस्कार
बता दें कि रविवार शाम को बसंती देवी का निधन हुआ। उनके पति मिठु चौधरी ने अंतिम संस्कार से पहले अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरा। विधि-विधान के अनुसार, पति को पत्नी के मांग में सिंदूर भरना होता है। सिंदूर भरने के करीब 30 मिनट बाद ही मिठु चौधरी की भी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।
बेहद भाग्यशाली थे पति-पत्नी
ग्रामीणों का मानना है कि यह दंपति बेहद भाग्यशाली था। उन्होंने जीवन भर एक-दूसरे का साथ दिया और अंत में भी एक साथ ही विदा हुए। शादी के सात फेरे के वचन को उन्होंने अंतिम समय तक निभाया। दोनों की शवयात्रा को देखकर लोग भावुक हो उठे।
एक अटूट बंधन का प्रतीक
लोगों का कहना है कि मिठु चौधरी और बसंती देवी की कहानी एक अटूट बंधन का प्रतीक है। उन्होंने जीवन भर एक-दूसरे का साथ दिया और अंत में भी एक साथ ही विदा हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Delhi Crime: शास्त्री पार्क इलाके में युवक की पीट-पीट कर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम के एक रेस्तरां पर बदमाशों ने किया हमला, कार में लगाई आग, शराब की अवैध बिक्री में शामिल थे आरोपी
आज का मौसम, 17 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में ठंड से कांप रहे लोग, हरियाणा-यूपी में शीतलहर का अटैक, जानें आज मौसम का हाल
Bihar Weather: कई जिलों में घने कोहरे का Alert, रोहतास में 5 डिग्री पहुंचा तापमान; जानें आज का मौसम
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव और कोहरे का डबल अटैक, ठंड में ठिठुरते नजर आए लोग, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited