अमृतलाल मीणा होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, बृजेश मेहरोत्रा की लेंगे जगह

आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे। बता दें कि अमृतलाल मीणा कोयला मंत्रालय में सचिव हैं, जिन्हें उनके मूल कैडर में वापस भेजा गया।

फाइल फोटो।

Chief Secretary of Bihar: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अमृतलाल मीणा बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे। वह वर्तमान मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा की जगह लेंगे। बृजेश मेहरोत्रा कल सेवानिवृत हो रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। बता दें कि अमृतलाल मीणा कोयला मंत्रालय में सचिव हैं, जिन्हें उनके मूल कैडर में वापस भेजा गया। अमृतलाल मीणा बिहार कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं।

आलोक राज बने बिहार के डीजीपी

इधर, भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी आलोक राज को बिहार के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। वह फिलहाल राज्य के विजिलेंस इंटेलिजेंस ब्यूरो के महानिदेशक के अपने मौजूदा दायित्वों के अलावा अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक का भी प्रभार संभालेंगे। बिहार सरकार के गृह विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की।

सीआईएसएफ के डीजी बने आरएस भट्टी

बता दें कि बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी को केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक को जिम्मेदारी दी है।उनके बिहार छोड़कर जाने के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक का पद रिक्त हो गया था। इससे पहले इस पद की रेस में कई और नामों की चर्चा थी। हालांकि, अब आलोक राज के नाम मुहर लग गई। आलोक राज केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सीआरपीएफ में अहम पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा भी वह कई महत्वपूर्ण पदों पर भी तैनात रहे हैं। उन्होंने बेहतर पुलिसिंग में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है, जो उनकी प्रतिभा और क्षमता को दर्शाती है। आलोक राज को डीजीपी का पूर्णकालिक पद नहीं सौंपा गया है, वह फिलहाल प्रभार में रहेंगे।

End Of Feed