पटना में मजदूर में अपनी मजदूरी के मांगी तो मिली मौत की सजा, 3 लोगों ने पीट-पीट कर ले ली जान

Crime in Patna:राजधानी में मामूली बात पर हत्या का एक मामला सामने आया है। हाल के दिनों में हत्या का ग्राफ काफी बढ़ा है। ताजा मामला रूपसपुर थाना क्षेत्र का है। यहां मजदूरी मांगने पर बिजली मिस्त्री की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई है।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • मृत बिजली मिस्त्री की मौसी ने सुनील कुमार, रामजन्म समेत तीन लोगों को किया नामजद
  • पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया
  • रूपसपुर के कोथवां चमरटोली शिव मंदिर के पास मिला सोनू का शव

Patna Police:पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बकाया बिजली मजदूरी मांगने पर निजी बिजली मिस्त्री की हत्या कर दी गई। तीन लोगों पर उसे पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया गया है। मृत बिजली मिस्त्री सोनू कुमार की मौसी शोभा देवी ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया है। पुलिस ने सोनू के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

संबंधित खबरें

दरअसल, आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाजीगंज के रहने वाले लक्ष्मण चौधरी का 25 साल का बेटा सोनू कुमार पटना के रूपसपुर के हरदासपुर में रहता था। यहां पर वह बिजली मिस्त्री का काम कर रहा था।

संबंधित खबरें

आरोपियों ने रात में बुलाया था काम करने के लिएसोनू की मौसी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक, आरोपी सुनील के यहां सोनू बिजली से जुड़े डेकोरेशन का काम करता था। रात में सुनील ने सोनू को काम करने के लिए बुलाया था, लेकिन बकाया पैसा काम करने के बाद देने की बात पर विवाद को लेकर रात में ही सोनू की हत्या कर दी गई थी। अगली सुबह रूपसपुर थाना क्षेत्र के कोथवां चमरटोली शिव मंदिर के पास बिजली के खंभे के नीचे सोनू का शव मिला।

संबंधित खबरें
End Of Feed