Patna Corporation Map: मकान का नक्शा पास कराना है तो जल्दी करें, इतने ही समय आपके पास

Patna News: राजधानी में रह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब वह मकान का नक्शा पास करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। उक्त समय तक ही कोई भी मकान का नक्शा पास करा सकते हैं। पहले से पेंडिग आवेदनों का भी नक्शा पास किया जाना है। वहीं, पहले से आवेदन कर रखे लोग किसी तरह के बदलाव के लिए जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।

patna municipal corporation

पटना नगर निगम कार्यालय

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पुरानी व्यवस्था के तहत 31 मार्च तक मकानों का नक्शा होगा पास
  • नक्शा पास कराने के 255 मामले हैं लंबित
  • ऑटोमैप पोर्टल के जरिए भी ऑनलाइन नक्शा पास कराने की सुविधा

House Map Pass in Patna: पटना नगर निगम को पुरानी व्यवस्था के तहत मकानों का नक्शा पास कराने के लिए 31 मार्च तक की छूट दी गई है। नक्शा पास कराने के लिए 255 मामले लंबित है। इन्हें भी उक्त तिथि तक निपटाना है। इसके अतिरिक्त इस अवधि में नया आवेदन देकर नक्शा पास करा सकते हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना नगर निगम में पहले से निबंधित तकनीकी विशेषज्ञ एवं निर्माताओं को 31 मार्च तक नक्शा पास करने की छूट दी है।

नगर निगम से नक्शा मंजूरी के लिए जो भी पहले से आवेदन किए हुए हैं और कोई बदलाव चाहते हैं तो वह नक्शा से जुड़े कागजात, दस्तावेज एवं उसमें जरूरी सुधार कर ऑटोमैप पोर्टल पर फिर से अपलोड कर सकेंगे। दूसरी ओर पटना नगर निगम की वेबसाइट पर ऑटोमैप पोर्टल के जरिए नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन सुविधाएं शुरू हो गईं हैं। ऐसे में शहर से बाहर रह रहे लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदनों पर भी तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी।

काम करने की दी गई छूटपटना नगर निगम द्वारा नक्शा पास करने की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ेगी। इससे नगर निगम में नक्शे से जुड़े लंबित मामले भी तेजी से निपटेंगे। दरअसल, नगर विकास एवं आवास विभाग ने वास्तुविद्, अभियंता, संरचना अभियंता, नगर निवेशक, पर्यवेक्षक एवं भवन निर्माताओं को सेवा को अपने अधीन किया था। अब इन्हें 31 मार्च तक काम करने की छूट मिली है। बता दें नगर निगम में 31 अगस्त 2022 के बाद से नक्शा पास नहीं किया गया है।

31 अगस्त 2022 तक 255 आवेदन आए थेनगर निगम से जो वास्तुविद निबंधित थे, उनका निबंधन समाप्त किया और नए नियम के तहत सभी योग्य वास्तुविदों को नगर विकास एवं आवास विभाग के पोर्टल से निबंधित किया जाना था। यह प्रक्रिया अब तक पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाई है। वास्तुविदों के जरिए 31 अगस्त तक 255 नक्शा पास कराने का ऑनलाइन आवेदन मिला था। जो लंबित रहा। विभाग ने दूसरी बार समय विस्तार किया। इस संबंध में नगर निगम ने विभाग से मार्गदर्शन मांगा था। पिछली बार मार्गदर्शन मांगा गया था तो 31 अगस्त तक पुरानी व्यवस्था के तहत आवेदन लिए गए और नक्शा पास हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited