Murder in Patna: पटना में अपराध का बढ़ा ग्राफ, गला दबाकर युवक की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका

Patna Crime News: हाल के महीनों में राजधानी में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है। खासतौर पर हत्या के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। अब पुनपुन नगर मुख्यालय क्षेत्र में एक युवक का शव गड्ढे में मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली और उसको पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। इसके अतिरिक्त धनरुआ में भी युवक की हत्या कर दी गई है। वहीं, पालीगंज में ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया गया है।

पटना में युवक की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पटना के पुनपुन नगर मुख्यालय के घाट हॉल्ट के पास 22 साल के युवक की हत्या
  • पानी भरे गड्ढे में शव दिखने पर राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
  • शव की शिनाख्त जानीपुर थाना क्षेत्र के अथपा गांव निवासी चीकू कुमार के रूप में हुई

Patna Police: पटना शहर में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा है। हत्या जैसे संगीन अपराध को धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है। एक ही दिन में दो अलग-अलग क्षेत्र में एक-एक युवक की हत्या कर दी गई है। वहीं, एक ठेकेदार की हत्या का प्रयास किया गया है। पहला मामला पुनपुन नगर मुख्यालय के घाट हॉल्ट के पास का है। यहां गला दबाकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। उसके बाद शव को पानी से भरे गड्डे में फेंक दिया गया। राहगीरों की नजर शव पर पड़ी तो उन लोगों ने कॉल करके पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अथपा गांव में रहने वाले जय किशन साव के बेटे चीकू कुमार के रूप में की गई है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया है। वहीं, मृत चीकू के पिता ने पुनपुन थाने में पुनपुन बाजार निवासी गुड्डू कुमार और तीन-चार अज्ञात लड़कों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। युवक के पिता का कहना है कि, पुनपुन बाजार निवासी गुड्डू कुमार के साथ चीकू की किसी बात को लेकर गाली-गलौज और मारपीट हुई थी। तब गुड्डू ने चीकू को जान से मारने तक की धमकी दी थी।

संबंधित खबरें

दो दिन से लापता था चीकूमृत युवक के पिता का कहना है कि, उनका बेटा शुक्रवार की शाम को ही काम से घर से बाहर गया था। इसके बाद वह शनिवार की देर शाम तक घर नहीं लौटा। बताया कि, हमलोगों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था। इधर, धनरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालसाचक गांव के सिकेंद्र की अपराधियों ने हत्या कर दी है। अपराधियों ने उसे लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने कुएं से शव को निकाल लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed