निर्दलीय पवन सिंह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, साथ ही स्थानीय नेताओं के बारे में कह दी ये बात

रोहतास के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का विकास कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय नेताओं के बारे में भी बात की।

निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह (फोटो साभार- PTI)

Lok Sabha Elections 2024: बिहार के रोहतास में काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय नेताओं को लेकर कहा कि जिन लोगों को स्थानीय स्तर पर विकास करना चाहिए, वो करते नहीं है। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह रोहतास में चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इसी दौरान उन्होंने सोमवार को एक कार्यक्रम में यह बात कही।

विकास को लेकर क्या बोले पवन सिंह

काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह ने कहा कि हमारा देश विकास कर रहा है। पीएम मोदी देश का विकास कर रहे हैं। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे गांवों का विकास कैसे हो। हमें इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर देश का विकास करना हम सब की जिम्मेदारी है, सभी के प्रयासों से ही देश का विकास होगा। इसलिए सभी को आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

End Of Feed